कांग्रेस नेता इब्राहिम ने देवेगौड़ा से मुलाकात की, जद (एस) में शामिल होने की अटकलें
By भाषा | Updated: December 14, 2020 20:36 IST2020-12-14T20:36:01+5:302020-12-14T20:36:01+5:30

कांग्रेस नेता इब्राहिम ने देवेगौड़ा से मुलाकात की, जद (एस) में शामिल होने की अटकलें
बेंगलुरु, 14 दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सी एम इब्राहिम ने जनता दल (सेकुलर) के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से सोमवार को मुलाकात की, जिसके बाद इब्राहिम के जल्द ही कांग्रेस छोड़ने की अटकलें शुरू हो गयीं।
कुछ दिन पहले ही कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने विधान परिषद सदस्य इब्राहिम से मुलाकात की थी। खबरों के मुताबिक शिवकुमार ने उनसे पार्टी नहीं छोड़ने का आग्रह किया था।
जद (एस) विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सात दिसंबर को इब्राहिम के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी और पार्टी में लौटने का न्योता दिया था।
कुमारस्वामी, जद (एस) विधायक आर मंजूनाथ और पार्टी नेता सुरेश बाबू आज की बैठक में उपस्थित थे।
सूत्रों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के आवास पर आज हुई बैठक में नेताओं ने इब्राहिम के पार्टी में शामिल होने की संभावना और आगे के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की।
सूत्रों के अनुसार इब्राहिम की नजर जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री इब्राहिम एक समय देवेगौड़ा के खास थे और जद (एस) छोड़कर 2008 में कांग्रेस में शामिल हो गये थे।
सूत्रों ने बताया कि वह विधान परिषद में विपक्ष के नेता के पद के लिए अपने नाम पर विचार नहीं होने के बाद से कांग्रेस नेताओं खासकर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से नाराज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।