कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात

By भाषा | Updated: December 20, 2020 20:38 IST2020-12-20T20:38:58+5:302020-12-20T20:38:58+5:30

Congress leader Dinesh Gundu Rao will meet party leaders | कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात

पणजी, 20 दिसम्बर कांग्रेस के गोवा डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव 22 दिसंबर को अपनी आगामी दौरे के दौरान पार्टी विधायकों और अन्य लोगों के साथ बैठकें करेंगे। कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस को तटीय राज्य गोवा में हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा ने एक बड़ी जीत दर्ज की थी। कांग्रेस 49 सीटों में से सिर्फ चार सीटें ही जीत सकी जबकि भाजपा को 32 सीटें मिली थीं।

इस पृष्ठभूमि में, गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने चुनाव में हार की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था।

चोडानकर ने कहा, ‘‘दिनेश गुंडू राव 22 और 23 दिसंबर को गोवा का दौरा करेंगे। राव जिला पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के अलावा कांग्रेस के विधायकों और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वह पणजी, मापुसा (उत्तर गोवा में) और मडगांव (दक्षिण गोवा) में बैठकें करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leader Dinesh Gundu Rao will meet party leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे