सऊदी प्रिंस को गले लगाने पर कांग्रेस ने की पीएम मोदी की आलोचना, वीडियो ट्वीट कर कही ये बात

By विनीत कुमार | Published: February 20, 2019 01:34 PM2019-02-20T13:34:41+5:302019-02-20T13:34:41+5:30

सऊदी प्रिंस ऐसे समय में भारत की यात्रा पर आए हैं जब कुछ ही दिन पहले जैश ए मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था।

congress criticises pm modi on breaking protocol to welcome saudi prince mohammad bin salman | सऊदी प्रिंस को गले लगाने पर कांग्रेस ने की पीएम मोदी की आलोचना, वीडियो ट्वीट कर कही ये बात

नरेंद्र मोदी और मोहम्मद बिन सलमान (फोटो- एएफपी)

कांग्रेस ने भारत दौरे पर आये सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का प्रोटोकॉल तोड़कर स्वागत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। कांग्रेस ने कहा है कि पाकिस्तान को अरबों रुपये सौगान देने का वादा करने वाले सऊदी प्रिंस का ऐसा स्वागत कर पीएम मोदी ने दिखा दिया है कि वे देश, शहीदों और भारत के हर सैनिक के काम और त्याग के बारे में क्या सोचते हैं।

सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान के दौरे के बाद मंगलवार शाम भारत पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों गले भी मिले। कांग्रेस ने इसी लम्हे का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है। 


कांग्रेस ने साथ ही एक और ट्वीट भी किया और कहा कि पाकिस्तान पीएम इमरान खान सहित सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भी पुलवामा हिंसा की निंदा नहीं की है। कांग्रेस के अनुसार इसके बदले उन्होंने पाकिस्तान के 'आतंक-विरोधी' कोशिशों की तारीफ की है। कांग्रेस के मुताबिक इससे मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी की लिस्ट में शामिल कराने की कोशिशों को झटका लगा है।

बता दें कि दक्षिण एशिया के दौरे की शुरुआत में प्रिंस सलमान रविवार को इस्लामाबाद पहुंचे थे। इसके बाद वे सोमवार को सऊदी अरब लौट गए थे। भारत ने उनके पाकिस्तान से यहां के दौरे पर आने को लेकर आपत्ति जताई थी।

सऊदी अरब के शाहजादे ऐसे समय में भारत की यात्रा पर आए हैं जब कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था जिसमें 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

प्रिंस सलमान का राष्ट्रपति भवन में हुआ स्वागत

प्रिंस सलमान का बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की। वैसे पीएम मोदी और प्रिंस के बीच बुधवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी होनी है। माना जा रहा है कि भारत इस दौरान पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूहों के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगा।

Web Title: congress criticises pm modi on breaking protocol to welcome saudi prince mohammad bin salman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे