अडानी और मोदी एक, बोले राहुल गांधी- हम सत्याग्रही हैं और भाजपा-आरएसएस वाले 'सत्ताग्रही'

By अनिल शर्मा | Published: February 26, 2023 01:18 PM2023-02-26T13:18:33+5:302023-02-26T15:03:55+5:30

विदेश मंत्री एस जयशंकर के चीन संबंधी बयान पर राहुल गांधी ने कहा, हिंदुस्तान के मंत्री चीन से कह रहा है कि आपकी अर्थव्यवस्था हमसे बड़ी है इसलिए हम आपके सामने नहीं खड़े हो सकते। इसको देश भक्ति कहते हैं क्या?

Congress convention Rahul Gandhi said gautam Adani and Modi are same BJP-RSS people are sattagrahis | अडानी और मोदी एक, बोले राहुल गांधी- हम सत्याग्रही हैं और भाजपा-आरएसएस वाले 'सत्ताग्रही'

अडानी और मोदी एक, बोले राहुल गांधी- हम सत्याग्रही हैं और भाजपा-आरएसएस वाले 'सत्ताग्रही'

Highlightsमैंने अडानी को लेकर सवाल पूछा, पूरी भाजपा सरकार अडानीजी की रक्षा करने लग गईः राहुल गांधीराहुल गांधी ने कहा, वे कहते हैं कि जो अडानी जी पर आक्रमण करता वह देशद्रोही है।कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल गांधी ने कहा- जब तक अडानीजी की सच्चाई सामने नहीं आएगी तब तक सवाल पूछते रहेंगे। 

रायपुरः छत्तीसगढ़ में रायपुर के कांग्रेस महाधिवेशन को संबोधित करते राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि हम सत्याग्रही हैं और भाजपा-आरएसएस वाले "सत्ताग्रही" हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में एक उद्योगपति पर आक्रमण किया। मैंने सिर्फ एक सवाल पूछा कि मोदी जी आपका अडानीजी से रिश्ता क्या है? पूरी भाजपा सरकार अडानीजी की रक्षा करने लग गई।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि वे (भाजपा) कहते हैं कि जो अडानी जी पर आक्रमण करता वह देशद्रोही है... अडानीजी और मोदीजी एक हैं। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि हम एक बार नहीं, हजार बार सवाल पूछेंगे, जब तक अडानी जी की सच्चाई सामने नहीं आएगी तब तक सवाल पूछते रहेंगे। 

राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर भी उनके चीन संबंधी बयान को लेकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा कि सावरकर की विचारधारा है अगर जो आपके सामने आपसे ताकतवर, मजबूत है उसके सामने सर झुका दो। हिंदुस्तान के मंत्री चीन से कह रहा है कि आपकी अर्थव्यवस्था हमसे बड़ी है इसलिए हम आपके सामने नहीं खड़े हो सकते। राहुल गांधी ने कहा, इसको देश भक्ति कहते हैं क्या? यह कौन सी देश भक्ति है? राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने श्रीनगर में भाजपा के 15-20 लोगों के साथ तिरंगा फहराया था, हमने कश्मीर के लाखों युवाओं के जरिये तिरंगा फहराया।

कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में प्रियंका गांधी ने कहा कि लोगों को कांग्रेस से ज्यादा उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, चुनाव के दौरान ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं जिससे जनता को कोई मतलब नहीं होता है। रोजगार, युवा, महंगाई आदि मुद्दों पर चुनाव लड़े जाने चाहिए। किस प्रकार से विकास होगा, ये हमारी राजनीति होनी चाहिए।

प्रियंका गांधी ने कहा, “चुनाव में एक साल बचे हैं...जितनी पार्टियां हैं, जिनकी विचारधारा इनसे (भाजपा) विपरीत है, उनसे उम्मीद है कि एकजुट होकर लड़े, लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीद कांग्रेस से है।” उन्होंने कहा कि संगठन को लेकर कई चुनौतियां है जिनसे निपटना है और गांव-गांव तक जाकर लोगों से मिलना होगा। 

Web Title: Congress convention Rahul Gandhi said gautam Adani and Modi are same BJP-RSS people are sattagrahis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे