हमारे काम का फल कोई और खा रहा, कांग्रेस चिंतन शिविर में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- कहीं न कहीं हमारे प्रचार में कमियां हैं

By अनिल शर्मा | Published: May 13, 2022 01:37 PM2022-05-13T13:37:51+5:302022-05-13T13:41:28+5:30

पार्टी महासचिव अजय माकन ने कहा कि आज से आरंभ हुए उसके चिंतन शिविर में चर्चा के लिए यह प्रस्ताव रखा गया है कि "एक परिवार, एक टिकट" की व्यवस्था की जाए और परिवार के दूसरे सदस्य को टिकट तभी मिले जब वह संगठन में कम से कम पांच साल काम करे।

Congress Chintan Shivir Mallikarjun Kharge admitted shortcomings in campaign rahul gandhi | हमारे काम का फल कोई और खा रहा, कांग्रेस चिंतन शिविर में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- कहीं न कहीं हमारे प्रचार में कमियां हैं

हमारे काम का फल कोई और खा रहा, कांग्रेस चिंतन शिविर में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- कहीं न कहीं हमारे प्रचार में कमियां हैं

Highlightsचिंतन शिविर में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के प्रचार में कमियों को स्वीकाराखड़गे ने कहा कि हमने काम बहुत किए लेकिन फल कोई खा रहा है और वे खुद को देशभक्त बता रहे हैंनव चिंतन शिविर में कांग्रेस ने शुक्रवार को "एक परिवार, एक टिकट" का प्रस्ताव रखा

उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रचार के तौर-तरीकों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमारे प्रचार में कमियां हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमने बहुत काम किए लेकिन उसका फल कोई और खा रहा है। 

गौरतलब है कि कई राज्यों में चुनावी हार के बाद कांग्रेस चिंतन शिविर में इसके मुख्य कारणों पर मंथन कर रही है। इसमें पार्टी के शीर्ष नेताओं समेत कई छोटे-बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कहीं न कहीं हमारे प्रचार में कमियां हैं, हमने बहुत काम किए हैं, उसका फल हमें नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि  उसका फल कोई और खा रहा है और वे लोग बोल रहे हैं हम असल देशभक्त हैं। अगर आप असल देशभक्त हैं तो आप भारत छोड़ो आंदोलन के वक्त कहां थे।

कांग्रेस नेता ने यहां गांधी के पदयात्रों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने पदयात्रा निकाली तब आप कहां थे? देश के लिए लाखों लोग जेल में गए और कुर्बानी दी तब आप कहां थे? 13 से 15 मई तक आयोजित इस नव चिंतन शिविर में कांग्रेस ने शुक्रवार को "एक परिवार, एक टिकट" का प्रस्ताव रखा।

पार्टी महासचिव अजय माकन ने कहा कि आज से आरंभ हुए उसके चिंतन शिविर में चर्चा के लिए यह प्रस्ताव रखा गया है कि "एक परिवार, एक टिकट" की व्यवस्था की जाए और परिवार के दूसरे सदस्य को टिकट तभी मिले जब वह संगठन में कम से कम पांच साल काम करे। उन्होंने यह भी बताया कि संगठन में स्थानीय समिति से लेकर कांग्रेस कार्य समिति तक, हर जगह 50 प्रतिशत स्थान 50 साल से कम उम्र के लोगों को दिए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया है।

अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा, '' कांग्रेस में काम करने की व्यवस्था बहुत पुरानी है। इस चिंतन शिविर के माध्यम से इसमें आमूल-चूल परिवर्तन किया जाएगा।'' चिंतन शिविर के लिए बनी कांग्रेस की संगठन संबंधी समन्वय समिति के सदस्य माकन ने कहा, "संगठन का निचला स्तर बूथ समिति का होता है। ब्लॉक समिति के नीचे बूथ आते हैं। लेकिन अब इनके बीच में, मंडल समिति बनाने का प्रस्ताव है। हर मंडल समिति में 15 से 20 बूथ होंगे। इस पर सर्वसम्मति भी है।"

कांग्रेस महासचिव ने बताया कि यह भी प्रस्ताव है कि संगठन में किसी पद पर कोई व्यक्ति अधिकतम पांच साल रहे और फिर उसके पद पर आसीन होने के लिए तीन साल का "कूलिंग पीरियड" हो। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण और इस तरह के अन्य कार्यों के लिए पार्टी में "पब्लिक इनसाइट डिपार्टमेंट'' बनाने का भी प्रस्ताव है। माकन ने कहा, "इसके अलावा यह भी प्रस्ताव है कि पदाधिकारियों के कामकाजी प्रदर्शन की जांच परख के लिए आकलन इकाई (असेसमेंट विंग) बने ताकि अच्छी तरह काम करने वालों को जगह मिले और काम नहीं करने वालों को हटाया जाए।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Congress Chintan Shivir Mallikarjun Kharge admitted shortcomings in campaign rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे