कांग्रेस का आरोप- पीएम मोदी की छवि चमकाने के लिए खर्च किए गए 23 अरब रुपये, कहा- ये केवल प्रिंट मीडिया को दिए विज्ञापन का आंकड़ा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 2, 2023 08:34 PM2023-06-02T20:34:47+5:302023-06-02T20:36:13+5:30

कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि पीएम मोदी के पीआर पर पिछले सात सालों में 2300 करोड़ खर्च किया गया। कांग्रेस ने कहा है कि इस हिसाब से हर घंटे करीब 4 लाख रुपये केवल प्रधानमंत्री की छवि चमकाने के लिए खर्चे गए हैं। कांग्रेस का कहना है कि इतने पैसों से 2 साल तक 10 लाख से ज्यादा बच्चों को खाना खिलाया जा सकता था।

Congress alleges 23 billion rupees spent to brighten the image of PM Modi | कांग्रेस का आरोप- पीएम मोदी की छवि चमकाने के लिए खर्च किए गए 23 अरब रुपये, कहा- ये केवल प्रिंट मीडिया को दिए विज्ञापन का आंकड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी पर कांग्रेस ने एक और गंभीर आरोप लगाया हैकहा- 23 अरब रुपए अखबारों के विज्ञापन पर खर्च किए गएकहा- 2300 करोड़ केवल प्रिंट मीडिया को विज्ञापन देने के लिए खर्च किए गए

नई दिल्ली: अडानी प्रकरण, मणिपुर हिंसा, पहलवानों का प्रदर्शन और नए संसद भवन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर पहले से ही हमलावर कांग्रेस ने एक और गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि पिछले सात सालों में पीएम मोदी का चेहरा चमकाने के लिए 23 अरब रुपए अखबारों के विज्ञापन पर खर्च किए गए।

कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि पीएम मोदी के पीआर पर पिछले सात सालों में 2300 करोड़ खर्च किया गया। कांग्रेस ने कहा है कि इस हिसाब से हर घंटे करीब 4 लाख रुपये केवल प्रधानमंत्री की छवि चमकाने के लिए खर्चे गए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि 2300 करोड़ केवल प्रिंट मीडिया को विज्ञापन देने के लिए खर्च किए गए। अगर सोशल मीडिया जैसे बाकी माध्यम जोड़ दिए जाएं तो यह खर्च और ज्यादा हो जाएगा।

कांग्रेस ने कहा है बीजेपी नेता कहते हैं कि पीएम मोदी 18 घंटे काम करते हैं। तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा है कि अगर 18 घंटे काम करते तो 23 अरब विज्ञापन पर खर्च नहीं करने पड़ते। कांग्रेस का कहना है कि इतने पैसों से 2 साल तक 10 लाख से ज्यादा बच्चों को खाना खिलाया जा सकता था। 

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बीजेपी पर हमलावर रहे। आरोप लगाते हुए खड़गे ने कहा, "मोदी सरकार अपनी तथाकथित ‘मज़बूती’ अपने समर्थकों  को झूठ परोस कर ही दिखा पाती है। सच्चाई ये है कि एक महीने से मणिपुर जल रहा है  पर मोदी जी चुप हैं और शाह जी जता रहें हैं कि “सब चंगा सी”। मेडल विजेता बेटियाँ महीनों से न्याय माँग रहीं हैं पर मोदी जी चुप हैं। बीजेपी का इकोसिस्टम आरोपी सांसद का बचाव कर रहा है। अडानी मामले में रोज़ाना नए तथ्य सामने आ रहें हैं पर दिखाया ऐसे जा रहा है कि कुछ हुआ ही नहीं! हर भारतीय जान गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जी की चुप्पी ही उनकी नाकामी है!"

Web Title: Congress alleges 23 billion rupees spent to brighten the image of PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे