जम्मू-कश्मीर के अस्पतालों में समय पर पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए समिति गठित

By भाषा | Updated: April 17, 2021 16:52 IST2021-04-17T16:52:27+5:302021-04-17T16:52:27+5:30

Committee constituted for timely supply of adequate medical oxygen to hospitals in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के अस्पतालों में समय पर पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए समिति गठित

जम्मू-कश्मीर के अस्पतालों में समय पर पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए समिति गठित

जम्मू, 17 अप्रैल जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को एक समिति का गठन किया जो कोविड-19 रोगियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी अस्पतालों में पर्याप्त एवं समय पर मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। यह जानकारी एक सरकारी आदेश में दी गई।

सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, समिति के मुखिया उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव होंगे।

इसके अलावा समिति में पांच सदस्य हैं।

आदेश में कहा गया है कि समिति थोड़े- थोड़े अंतराल पर बैठक करे और सभी अस्पतालों में पर्याप्त एवं नियमित मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करे।

आदेश में कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर मेडिकल ऑक्सीजन का पर्याप्त भंडारण भी किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Committee constituted for timely supply of adequate medical oxygen to hospitals in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे