जम्मू कश्मीर में शिक्षण संस्थानों, सड़कों के नामकरण के लिए समिति गठित

By भाषा | Updated: September 7, 2021 19:27 IST2021-09-07T19:27:04+5:302021-09-07T19:27:04+5:30

Committee constituted for naming of educational institutions, roads in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में शिक्षण संस्थानों, सड़कों के नामकरण के लिए समिति गठित

जम्मू कश्मीर में शिक्षण संस्थानों, सड़कों के नामकरण के लिए समिति गठित

जम्मू, सात सितंबर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सरकारी शिक्षण संस्थानों और सड़कों के नाम शहीदों तथा सम्मानित हस्तियों के नाम पर रखने के लिए मंगलवार को एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के आयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि मूर्तियों और स्मारक पट्टिकाओं की स्थापना, सड़कों और भवनों के नामाकरण के लिए ज्ञापनों तथा प्रस्तावों पर सिफारिशों के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि समिति का नेतृत्व प्रधान सचिव गृह करेंगे।

समिति किसी विशेष प्रस्ताव के लिए तदर्थ सदस्यों को समायोजित कर सकती है और अंतिम निर्णय के लिए अपनी सिफारिशें प्रशासनिक परिषद को सौंप सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Committee constituted for naming of educational institutions, roads in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे