सुकमा में आईईडी विस्फोट में कोबरा का अधिकारी घायल

By भाषा | Published: December 13, 2020 02:16 PM2020-12-13T14:16:28+5:302020-12-13T14:16:28+5:30

Cobra officer injured in IED blast in Sukma | सुकमा में आईईडी विस्फोट में कोबरा का अधिकारी घायल

सुकमा में आईईडी विस्फोट में कोबरा का अधिकारी घायल

सुकमा, 13 दिसंबर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी (बारूदी सुरंग) में रविवार को उस समय विस्फोट हो गया जब सुरक्षाकर्मी उसे निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान सीआरपीएफ की विशिष्ट कोबरा इकाई का एक अधिकारी घायल हो गया।

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि विस्फोट पल्लोडी और किस्ताराम गांवों के बीच सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर उस समय हुआ, जब कमाण्डो बटालियन फॉर रेजोल्‍यूट एक्‍शन (कोबरा) की 208वीं बटालियन की टीम बारूदी सुरंग को निष्प्रभावी करने का अभियान चला रही थी।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अर्द्धसैन्य बल के कर्मियों को एक आईईडी का पता चला और जब वे उसे निष्क्रिय कर रहे थे, तभी अचानक उसमें विस्फोट हो गया।

सुंदरराज पी ने बताया, ‘‘कोबरा की 208वीं बटालियान के डिप्टी कमांडेंट विकास विस्फोट में घायल हो गए।’’

अधिकारी ने बताया कि घायल अधिकारी को पहले किस्ताराम में सीआरपीएफ के अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें उपचार के लिए हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया गया।

उग्रवादियों से निपटने और गुरिल्ला/जंगल युद्ध जैसे ऑपरेशनों में दृढ़तापूर्वक कार्रवाई के लिए कोबरा का गठन किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cobra officer injured in IED blast in Sukma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे