लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में कोविड से बचाव के नियमों का पालन करते हुए फिर से खुलेंगे कोचिंग केंद्र

By भाषा | Updated: August 27, 2021 21:49 IST

Open in App

दिल्ली में एक सितंबर से कोचिंग संस्थानों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है और इसके लिए उठाए गए सुरक्षा कदमों के तहत उन कर्मचारियों को आने की इजाजत होगी जिन्होंने टीके की दोनों खुराक लगवाई है। इसके अलावा संस्थानों को अच्छी तरह सेनिटाईज किया जाएगा और उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कहा कि एक सितंबर से कोचिंग संस्थान, कॉलेज और कक्षा नौ से 12 के स्कूल खोले जाएंगे। ‘आकाश इंस्टिट्यूट’ और विद्यामंदिर जैसे कोचिंग संस्थान ने कक्षा में उपस्थित होने के लिए छात्रों के माता पिता से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य कर दिया है। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आकाश चौधरी ने कहा, “हमारे छात्रों की सुरक्षा हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है। हम माता पिता को यह आश्वासन देना चाहते हैं कि हमने अपने परिसरों को खोलने के साथ ही सभी एहतियाती उपाय अपनाए हैं और हम सभी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “संस्थान ने कक्षा में उपस्थित होकर कोचिंग लेने के इच्छुक सभी छात्रों के लिए अपने माता पिता से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराना अनिवार्य कर दिया है।” विद्यामंदिर भी अपने छात्रों और उनके माता पिता को सहमति पत्र वितरित करेगा। दिल्ली में इस संस्थान के नौ केंद्र हैं और कक्षा में उपस्थित होने के इच्छुक छात्रों की संख्या के आधार पर तीन या चार सितंबर से विद्यामंदिर पुनः खुल सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी