Delhi-NCR में CNG 2 रुपये प्रति किलो महंगी हुई, गुरुग्राम में 81.94 रुपये पहुंची कीमत

By विशाल कुमार | Published: May 15, 2022 09:04 AM2022-05-15T09:04:49+5:302022-05-15T09:08:20+5:30

हालिया बढ़ोतरी के साथ, सीएनजी की कीमत अब दिल्ली में 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम और गुरुग्राम में 81.94 रुपये हो गई है।

cng-price-hiked-by-rupees-2-per-kg-in-delhi-ncr 81.94 in gurugram | Delhi-NCR में CNG 2 रुपये प्रति किलो महंगी हुई, गुरुग्राम में 81.94 रुपये पहुंची कीमत

Delhi-NCR में CNG 2 रुपये प्रति किलो महंगी हुई, गुरुग्राम में 81.94 रुपये पहुंची कीमत

Highlightsसीएनजी की कीमत अब दिल्ली में 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। नोएडा में 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम और गुरुग्राम में 81.94 रुपये हो गई है।इस बीच आईजीएल ने देश के अन्य हिस्सों में भी गैस की कीमतों में इजाफा किया है।

नई दिल्ली: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने रविवार सुबह 6 बजे से दिल्ली-एनसीआर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है।

हालिया बढ़ोतरी के साथ, सीएनजी की कीमत अब दिल्ली में 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम और गुरुग्राम में 81.94 रुपये हो गई है।

इस बीच आईजीएल ने देश के अन्य हिस्सों में भी गैस की कीमतों में इजाफा किया है। बढ़ोतरी के बाद रेवाड़ी में सीएनजी 84.07 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है; करनाल और कैथल में 82.27 रुपये प्रति किलो; कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 85.40 रुपये और अजमेर, पाली और राजसमंद में 83.88 रुपये की है।

बता दें कि, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतें बढ़ाने के साथ ही पिछले साल अक्टूबर से शहर के गैस वितरक समय-समय पर कीमतें बढ़ा रहे हैं।

Web Title: cng-price-hiked-by-rupees-2-per-kg-in-delhi-ncr 81.94 in gurugram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे