सीएम ममता बनर्जी ने बताया झारग्राम माओवादियों से मुक्त, कहा भय पैदा करने के लिए कुछ लोग चस्पा रहे है पोस्टर, होगी जांच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2022 11:20 AM2022-05-19T11:20:33+5:302022-05-19T11:23:13+5:30

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘कुछ लोग हाथ से लिखे पोस्टर चिपका रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह माओवादियों ने किया है। यह सोशल मीडिया पर इन पोस्टर की तस्वीरें डालकर भय पैदा करने का प्रयास है।’’

CM Mamta Banerjee news told west bengal Jhargram district free Maoists said some people pasting posters create fear will be investigated | सीएम ममता बनर्जी ने बताया झारग्राम माओवादियों से मुक्त, कहा भय पैदा करने के लिए कुछ लोग चस्पा रहे है पोस्टर, होगी जांच

सीएम ममता बनर्जी ने बताया झारग्राम माओवादियों से मुक्त, कहा भय पैदा करने के लिए कुछ लोग चस्पा रहे है पोस्टर, होगी जांच

Highlights पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने माओवादियों पर बोला है। उन्होंने कहा है कि झारग्राम जिला माओवादियों से मुक्त है।यहां पर हाथ से लिखे हुए पोस्टर को चिपका कर इलाके में भय पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

झारग्राम:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माओवादियों पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि झारग्राम जिला माओवादियों से मुक्त है और कुछ लोग उग्रवादियों के हवाले से हाथ से लिखे पोस्टर चिपकाकर इलाके में भय पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि माओवादियों के नाम वाले पोस्टर हाल में ‘जंगलमहल’ में कई स्थानों पर दिखाई दिए थे। बताया जा रहा है कि यह पोस्टर जहां दिखाई दिए थे,  वहां कभी चरमपंथी सक्रिय हुआ करते थे। झारग्राम जहां माओवादी बहुत ही सक्रिय रहते है, वह इलाका इसी क्षेत्र का एक हिस्सा है। 

हाथ से लिखे पोस्टर चिपका कर भय पैदा करने की कोशिश- सीएम ममता बनर्जी

सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को यहां एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में सीएम ने कहा, ‘‘कुछ लोग हाथ से लिखे पोस्टर चिपका रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह माओवादियों ने किया है। यह सोशल मीडिया पर इन पोस्टर की तस्वीरें डालकर भय पैदा करने का प्रयास है। इंटरनेट पर नजर रखिए क्योंकि वहां अच्छे के साथ ही बुरे लोग भी हैं।’’

चिपकाए हुए पोस्टर में कोई सच्चाई नहीं- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ने आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ पोस्टर की विश्वसनीयता की जांच की है और पाया कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘लगातार अभियान चलाया जा रहा है और मुझे लगता है कि इसकी जांच की जानी चाहिए।’’ 

मामले में क्या कहा पुलिस ने 

मामले में बोलते हुए झारग्राम के पुलिस अधीक्षक अरिजीत सिन्हा ने कहा कि घटना के संबंध में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच चल रही है। बनर्जी ने मुख्य सचिव एच के द्विवेदी से झारखंड के उनके समकक्ष के साथ बात करने और अंतरराज्यीय सीमाओं की रक्षा के लिए एक रणनीति बनाने को कहा है। उल्लेखनीय है कि झारग्राम की सीमा झारखंड से लगती है और वहां से पश्चिम बंगाल में घुसने वाले अपराधियों की संख्या बढ़ गयी है। 

Web Title: CM Mamta Banerjee news told west bengal Jhargram district free Maoists said some people pasting posters create fear will be investigated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे