सिगरेट निर्माताओं ने धूम्रपान और कोविड-19 के बीच संबंध से इनकार किया: महाराष्ट्र सरकार

By भाषा | Updated: June 10, 2021 19:08 IST2021-06-10T19:08:21+5:302021-06-10T19:08:21+5:30

Cigarette manufacturers deny link between smoking and COVID-19: Maharashtra government | सिगरेट निर्माताओं ने धूम्रपान और कोविड-19 के बीच संबंध से इनकार किया: महाराष्ट्र सरकार

सिगरेट निर्माताओं ने धूम्रपान और कोविड-19 के बीच संबंध से इनकार किया: महाराष्ट्र सरकार

मुंबई, 10 जून महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि उसे अनेक सिगरेट निर्माताओं की ओर से ढेरों जवाब मिले हैं, जिन्होंने धूम्रपान और कोविड-19 के उच्च जोखिम के बीच संबंध होने से इनकार किया है।

महाराष्ट्र के महाधिवक्ता (एजी) आशुतोष कुंभकोणी ने मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी के समक्ष यह टिप्पणी की।

पीठ ने पिछले महीने पूछा था कि क्या इनमे ऐसा कोई संबंध है। साथ ही उसने राज्य को सिगरेट और बीड़ी की बिक्री पर अस्थायी पाबंदी लगाने पर विचार करने के लिये भी कहा था। पीठ ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार को अपना सवाल याद दिलाया।

अदालत ने कहा, ''हम जानते हैं कि धूम्रपान से फेफड़े प्रभावित होते हैं और यह भी जानते हैं कि कोविड-19 भी फेफड़ों को प्रभावित करती है।''

बहरहाल, कुंभकोणी ने कहा कि राज्य के अधिकारी सिगरेट निर्माताओं और अन्य पक्षकारों से मिले जवाबों का अध्ययन कर रहे हैं और इस मामले में अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है।

उन्होंने कहा, ''हमारे पास जवाबों का अंबार लग गया है। उन्होंने (निर्माताओं ने) बहुत सारे दस्तावेज भेजे हैं और सभी में ऐसे किसी भी संबंध से इनकार किया गया है।''

अदालत ने इस मामले की अब अगले सप्ताह सुनवाई करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cigarette manufacturers deny link between smoking and COVID-19: Maharashtra government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे