हजारीबाग में ट्रक की चपेट में आने से चीतल की मौत

By भाषा | Updated: October 26, 2021 21:58 IST2021-10-26T21:58:04+5:302021-10-26T21:58:04+5:30

Chital dies after being hit by truck in Hazaribagh | हजारीबाग में ट्रक की चपेट में आने से चीतल की मौत

हजारीबाग में ट्रक की चपेट में आने से चीतल की मौत

हजारीबाग (झारखंड), 26 अक्टूबर झारखंड के हजारीबाग में राष्ट्रीय प्राणि उद्यान के एक हिस्से से निकल कर दूसरे हिस्से में जा रही एक मादा चीतल हिरण की मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी।

हजारीबाग के मंडलीय वन अधिकारी (डीएफओ) ए चौधरी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि हजारीबाग राष्ट्रीय प्राणि उद्यान के पश्चिमी हिस्से से पूर्वी हिस्से की ओर जा रही एक मादा चीतल हिरण को हजारीबाग-बरही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 पर एक तेज गति ट्रक ने कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि मादा हिरण को तत्काल वन विभाग के अधिकारियों ने निकट के पशु चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन मार्ग में ही उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मादा चीतल के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं वह गर्भवती तो नहीं थी।

चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ जंगल के साथ साथ कंटीले तार लगाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि उद्यान में फिलहाल लगभग आठ सौ हिरण हैं और अभी चल रही पशु गणना में इनकी संख्या में इजाफा होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chital dies after being hit by truck in Hazaribagh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे