चिराग पासवान ने कहा, ''पीएम मोदी और वित्त मंत्री जेटली ने अभी तक नहीं दिया नोटबंदी के फायदे वाले पत्र का जवाब''

By विकास कुमार | Published: January 15, 2019 04:46 PM2019-01-15T16:46:47+5:302019-01-15T16:46:47+5:30

एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम 'बिहार सम्मलेन' में उन्होंने इस बात को फिर से उठाया है कि नोटबंदी पर जो पत्र उन्होंने अरुण जेटली और नरेन्द्र मोदी को लिखा था उसका जवाब अभी तक उन्हें नहीं मिला है. और वो जवाब का इंतजार आज भी कर रहे हैं.

Chirag Paswan says still waiting for PM modi and FM jaitley answer on profit of Demonetisation | चिराग पासवान ने कहा, ''पीएम मोदी और वित्त मंत्री जेटली ने अभी तक नहीं दिया नोटबंदी के फायदे वाले पत्र का जवाब''

चिराग पासवान ने कहा, ''पीएम मोदी और वित्त मंत्री जेटली ने अभी तक नहीं दिया नोटबंदी के फायदे वाले पत्र का जवाब''

रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने हाल ही में पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें नोटबंदी का फायदा गिनाया जाए ताकि वो जनता के बीच में जा कर इसका उत्तर दे सके. अब उन्होंने अपने इसी पत्र पर प्रतिक्रिया दिया है. 

एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम 'बिहार सम्मलेन' में उन्होंने इस बात को फिर से उठाया है कि नोटबंदी पर जो पत्र उन्होंने अरुण जेटली और नरेन्द्र मोदी को लिखा था उसका जवाब अभी तक उन्हें नहीं मिला है. और वो जवाब का इंतजार आज भी कर रहे हैं. 

चिराग पासवान का ये पत्र उस समय सामने आया था जब बीजेपी और उनकी पार्टी के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर रस्साकस्सी चल रही थी. ऐसा कहा जा रहा था कि अगर लोजपा को मन मुताबिक सीटें नहीं मिली तो वो महागठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं. 

लेकिन अमित शाह ने इस मुद्दे को सुलझा लिया था. क्योंकि उपेन्द्र कुशवाहा पहले ही भाजपा का साथ छोड़ चुके थे.



  

चिराग पासवान जमुई सीट से लोकसभा के सांसद हैं. और इस बार का चुनाव भी इसी सीट से लड़ेंगे. बीजेपी ने लोजपा को गठबंधन में 6 लोकसभा सीट और रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजेगी.

Web Title: Chirag Paswan says still waiting for PM modi and FM jaitley answer on profit of Demonetisation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे