मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में प्रस्तावित 200 आईसीयू बिस्तरों वाले अस्पताल के स्थल का निरीक्षण किया

By भाषा | Published: May 9, 2021 09:45 PM2021-05-09T21:45:07+5:302021-05-09T21:45:07+5:30

Chief Minister inspects the site of the proposed 200 ICU bedded hospital in Gorakhpur | मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में प्रस्तावित 200 आईसीयू बिस्तरों वाले अस्पताल के स्थल का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में प्रस्तावित 200 आईसीयू बिस्तरों वाले अस्पताल के स्थल का निरीक्षण किया

गोरखपुर (उप्र) नौ मई उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार की शाम अपने गृह जिले गोरखपुर पहुंचे और एकीकृत कोविड कमांड सेंटर था 200 आईसीयू बिस्तरों के प्रस्तावित अस्पताल के स्थल का निरीक्षण किया।

एकीकृत कोविड कमांड सेंटर के जरिये पूरे जिले में कोरोना से प्रभावित मरीजों को अस्पतालों में भेजने, एकांतवास में रहने वाले मरीजों को सलाह देना और मेडिकल किट का वितरण किया जा रहा है।

मुख्‍यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार को गोरखपुर में प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। अंतरराष्‍ट्रीय विमान निर्माण कंपनी बोइंग गोरखपुर में 200 आईसीयू बिस्तरों का एक अस्पताल बनाने जा रही है। बोइंग कंपनी ने गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में 200 आईसीयू बिस्तरों के अस्पताल के निर्माण का प्रस्ताव रखा है।

मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित अस्पताल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और इसके बाद गोरक्षपीठ में पहुंचकर गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन किया और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर पुष्प अर्पित किये। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार को गोरखपुर भ्रमण के दौरान समीक्षा बैठक करेंगे और एम्स-गोरखपुर का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद कोरोना से संबंधित व्‍यवस्‍था की पड़ताल करेंगे। इसके बाद वह अयोध्या जाएंगे जहां कोरोना संबंधी व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister inspects the site of the proposed 200 ICU bedded hospital in Gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे