अमृतसर (पंजाब), 19 दिसंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बेअदबी की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किये जाने की घटना के एक दिन बाद रविवार को यहां स्वर्ण मंदिर पहुंचे और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसमें कुछ ‘‘विरोधी’’ ताकतें शामिल हो सकती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
चन्नी ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस घटना में कुछ ‘विरोधी’ ताकतें या एजेंसियां शामिल हो सकती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं संगत से अपील करता हूं कि वे धार्मिक स्थलों-मंदिरों और गुरुद्वारों और सभी धर्मों की संस्थाओं का ख्याल रखने पर विशेष ध्यान दें। लोगों को शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखना चाहिए।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कथित बेअदबी के प्रयास से बहुत आहत हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई गलत इरादे से आया है तो खुफिया एजेंसियां उन्हें पकड़ने और बेनकाब करने की कोशिश करेंगी। चन्नी ने कहा, ‘‘हम घटना की तह तक जाएंगे।’’ मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और वरिष्ठ अधिकारी भी थे। इससे पहले दिन में, उपमुख्यमंत्री रंधावा ने अमृतसर में पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
रंधावा ने कहा कि पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है, जो दो दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आरोपी ने सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थल की ‘‘परिक्रमा’’ में कुछ घंटे बिताए। साथ ही कहा कि वह ‘‘यहां एक लक्ष्य के साथ’’ आया था।
अमृतसर के पुलिस आयुक्त सुखचैन सिंह गिल ने रविवार को बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शनिवार रात भारतीय दंड संहिता की धारा-295ए (धार्मिक समूहों में द्वेष उत्पन्न करना), धारा-307 (हत्या की कोशिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण मंदिर में लगे सभी कैमरों की तस्वीर प्राप्त कर ली गई है और आरोपी के बारे में सूचना एकत्र करने के लिए उनकी जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।