मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार, भेजे गए जेल

By भाषा | Updated: September 7, 2021 17:58 IST2021-09-07T17:58:32+5:302021-09-07T17:58:32+5:30

Chief Minister Bhupesh Baghel's father Nand Kumar Baghel arrested, sent to jail | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार, भेजे गए जेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार, भेजे गए जेल

रायपुर, सात सितंबर छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने एक समाज के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने नंद कुमार बघेल (86) को गिरफ्तार कर लिया है तथा उन्हें ​नयी दिल्ली से रायपुर लाया गया है।

पटेल ने बताया कि बघेल को आज प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी जनक कुमार हिडको की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 दिनों के न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नंद कुमार बघेल ने अदालत में जमानत की अर्जी पेश नहीं दी थी।

रायपुर शहर के डीडी नगर थाने की पुलिस ने बीते शनिवार को सर्व ब्राम्हण समाज की शिकायत पर बघेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। सर्व ब्राम्हण समाज ने अपनी शिकायत में कहा था कि मुख्यमंत्री के पिता ने ब्राह्मणों को विदेशी बताकर उनका बहिष्कार करने तथा उन्हें अपने गांवों में प्रवेश नहीं करने देने के लिए कहा था।

सर्व ब्राम्हण समाज ने आरोप लगाया था कि बघेल ने लोगों से कहा था कि वे ब्राम्हणों को देश के बाहर निकालें। समाज के मुताबिक मुख्यमंत्री के पिता ने पूर्व में भगवान राम के संबंध में भी अपमान जनक टिप्पणी की थी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नंद कुमार बघेल ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कथित रूप से यह टिप्पणी की थी।

अपने पिता की कथित टिप्पणियों पर विवाद शुरू होने के बाद, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि इस तरह की टिप्पणियों से वह आहत हैं और उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था,‘'एक पुत्र के रूप में मैं अपने पिता जी का सम्मान करता हूँ लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को अनदेखा नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो। हमारी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वह मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों न हों।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Bhupesh Baghel's father Nand Kumar Baghel arrested, sent to jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे