छत्तीसगढ़ चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग हुई संपन्न, 72 फीसदी पड़े वोट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2018 19:14 IST2018-11-20T07:00:24+5:302018-11-20T19:14:39+5:30

छत्तीसगढ़ चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग हुई संपन्न, 72 फीसदी पड़े वोट
छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। दूसरे चरण में राज्य की 72 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ था। आज विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, राज्य शासन के नौ मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव समेत 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान हुए थे। वोटों की गिनती 11 दिसम्बर को होगी।
राज्य में प्रथम चरण के लिए बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। सोमवार को हुए मतदान में 76.28 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें सबसे अधिक डोंगरगांव में 85.15 फीसदी मतदाताओं तथा सबसे कम बीजापुर में 47.35 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया था। दूसरे चरण के मतदान से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए Lokmatnews.in
20 Nov, 18 : 07:14 PM
दूसरे चरण की वोटिंग हुई संपन्न
छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 6 बजे तक दूसरे चरण के मतदान में 72 फीसदी वोटिंग हुई है। अभी यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
20 Nov, 18 : 03:33 PM
3 बजे तक 45 फीसदी तक हुआ मतदान
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 45 फीसदी तक मतदान हुआ।
45.2 % voting recorded till 2:55 PM in the second phase of voting #ChhattisgarhElectionspic.twitter.com/jXGqzGlTMU
— ANI (@ANI) November 20, 2018
20 Nov, 18 : 03:31 PM
CM रमन सिंह ने की वोटिंग
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कवर्धा पोलिंग बुथ पर वोटिंग की।
Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh casts his vote at a polling booth in Kawardha. pic.twitter.com/pSql5Q3lsq
— ANI (@ANI) November 20, 2018
20 Nov, 18 : 01:30 PM
दोपहर 12:30 बजे तक 25 फीसदी वोटिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। वहीं, दोपहर 12:30 बजे तक 25 फीसदी मतदान हुआ है।
20 Nov, 18 : 10:26 AM
पीएम मोदी ने की भारी संख्या में मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छ्त्तीसगढ़ चुनाव के लिए मंगलवार को हो रहे दूसरे चरण के मतदान में सभी वोटरों से बढ़-चढ़ कर भागीदारी करने की अपील की। पीएम मोदी ने चुनाव से पहले छ्त्तीसगढ़ में कई रैलियों को संबोधित किया था।
छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे पूरे उत्साह के साथ भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2018
20 Nov, 18 : 09:39 AM
पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीती थीं 72 में से 43 सीटें
जिन 72 सीटों पर मंगलवार को मतदान हो रहा है उनमें से 43 सीटों पर सत्ताधारी बीजेपी ने साल 2013 के चुनाव में जीत हासिल की थी।
20 Nov, 18 : 08:59 AM
बीजेपी की रमन सिंह सरकार को कांग्रेस दे रही है चुनौती
साल 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था। साल 2003 से ही राज्य में बीजेपी की सरकार है और रमन सिंह मुख्यमंत्री हैं। कांग्रेस को उम्मीद है कि सत्ताविरोधी लहर का उसे लाभ मिलेगा और राज्य में सरकार बना सकेगी। कुछ टीवी चैनलों ने भी अपने सर्वेक्षणों में राज्य में कांटे की टक्कर या बीजेपी के सत्ता से बाहर होने की भविष्यवाणी की है।
20 Nov, 18 : 08:22 AM
अंबिकापुर में मतदान केंद्र के बाहर नौजवानों की लंबी लाइन
छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधान सभा सीटों में से 72 के लिए आज मतदान हो रहा है। राज्य में दो चरणों में मतदान हो रहा है। राज्य की 18 सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था। मंगलवार को दूसरे चरण के मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं।
Voting has begun for the second and final phase of polling on 72 seats. Visuals from a polling booth in Ambikapur #ChhattisgarhElections2018pic.twitter.com/FybsqIZN17
— ANI (@ANI) November 20, 2018
20 Nov, 18 : 07:01 AM
लोकतंत्र का उत्सव
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले का एक आदर्श पोलिंग बूथ। वोटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह आठ बजे से शुरू होगी वोटिंग।
Chhattisgarh: Visuals from a polling station in Kabirdham district's Kawardha. Voting for the second phase of #ChhattisgarhElections2018 will be conducted today. 72 constituencies will undergo voting at 8 am today. . pic.twitter.com/qKldzHu858
— ANI (@ANI) November 20, 2018