छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से

By भाषा | Published: November 19, 2020 01:34 PM2020-11-19T13:34:03+5:302020-11-19T13:34:03+5:30

Chhattisgarh Legislative Assembly's winter session from December 21 | छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से

रायपुर, 19 नवंबर :भाषा: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से शुरू होगा। इस सत्र में कुल सात बैठकें होंगी।

विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्र शेखर गंगराडे ने बताया कि छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का नवम सत्र सोमवार 21 दिसंबर से प्रारंभ होकर बुधवार 30 दिसंबर तक रहेगा। इस सत्र में कुल सात बैठकें होंगी। इस सत्र में वित्तीय कार्य और शासकीय कार्य संपादित किया जाना संभावित है।

गंगराडे ने बताया कि सत्र के दौरान सभी बैठकों में प्रश्नोत्तर काल होगा तथा 24 अप्रैल को अंतिम ढाई घंटों के दौरान अशासकीय कार्य होंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस सत्र के दौरान इससे बचाव से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh Legislative Assembly's winter session from December 21

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे