चाय और कॉफी की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार गठित करेगी बोर्ड

By भाषा | Updated: October 17, 2021 15:38 IST2021-10-17T15:38:52+5:302021-10-17T15:38:52+5:30

Chhattisgarh government to set up board to promote tea and coffee production | चाय और कॉफी की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार गठित करेगी बोर्ड

चाय और कॉफी की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार गठित करेगी बोर्ड

रायपुर, 17 अक्टूबर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में चाय और कॉफी की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए एक बोर्ड गठित करने का निर्णय लिया है। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य के कृषि मंत्री की अध्यक्षता में ‘छत्तीसगढ़ चाय कॉफी बोर्ड’ का गठन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बोर्ड के गठन का उद्देश्य राज्य में चाय और कॉफी की खेती को प्रोत्साहित करना और स्थानीय किसानों और प्रसंस्करण गतिविधियों में शामिल लोगों को अधिक लाभ प्रदान करना है।’’

उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में कम से कम 10,000 एकड़ में चाय-कॉफी की खेती का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा और किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना और कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में खास तौर पर जशपुर में चाय और दक्षिणी हिस्से खास तौर पर बस्तर जिले में कॉफी की खेती और प्रसंस्करण की व्यापक संभावनाएं हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति में बागवानी और उद्योग विभाग महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।

बयान में बताया गया कि राज्य के उद्योग मंत्री बोर्ड के उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री सचिवालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन के आयुक्त और छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) के प्रबंध निदेशक और कृषि/बागवानी और वन विभाग के एक-एक अधिकारी इसके सदस्य होंगे। इसके अलावा बोर्ड में दो विशेष सदस्य भी होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh government to set up board to promote tea and coffee production

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे