अडानी समूह से भाजपा को मिलता है चुनावी चंदा...इसलिए कोई कार्रवाई न कर उसे बचाने की हो रही है कोशिश- छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप

By भाषा | Published: March 14, 2023 07:54 AM2023-03-14T07:54:33+5:302023-03-14T08:06:01+5:30

इस पुरे मामले में बोलते हुए कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी ने यह आरोप लगाया है कि भाजपा और मोदी सरकार इस मुद्दे पर इसलिए चुप हैं क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी को अडानी से चंदा मिलता है।

Chhattisgarh Congress accuses BJP says party gets election donations from Adani group that why efforts made to save it not taking any action | अडानी समूह से भाजपा को मिलता है चुनावी चंदा...इसलिए कोई कार्रवाई न कर उसे बचाने की हो रही है कोशिश- छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsछत्तीसगढ़ कांग्रेस ने दावा किया है कि भाजपा को अडानी समूह से चुनावी चंदा मिलता है। ऐसे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का कहना है कि इसलिए कोई कार्रवाई न करे समूह को बीजेपी द्वारा बचाया जा रहा है। इसी कड़ी में सीएम बघेल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार को समूह के खिलाफ जांच के आदेश देने से डरने की बात कही है।

रायपुर: छत्तीसगढ़कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों में कथित अनियमितताओं पर पर्दा डाल रही है क्योंकि भाजपा को उनसे चुनावी चंदा मिलता है। कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा ने अडानी समूह के खिलाफ अमेरिकी कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ के आरोपों की जांच शुरू करने में केंद्र की विफलता पर यहां एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। 

हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद भी अडानी समूह के लिए नहीं लिया गया कोई एक्शन- कांग्रेस

आपको बता दें कि विरोध मार्च अंबेडकर चौक से शुरू हुआ और राजभवन पर समाप्त हुआ, जहां पार्टी के नेताओं ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग करते हुए राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है। इस पर बोलते हुए शैलजा ने सवाल किया है कि “हिंडनबर्ग को अडानी के खिलाफ खुलासा किए हुए काफी समय हो गया है, लेकिन अभी तक न तो प्राथमिकी दर्ज की गई है और न ही किसी तरह की जांच के आदेश दिए गए हैं? मोदी सरकार चुप क्यों है?” 

मामले में बोलते हुए शैलजा ने आरोप लगाया कि भाजपा और मोदी सरकार इस मुद्दे पर इसलिए चुप हैं क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी को अडानी से चंदा मिलता है। यही नहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि अडानी समूह द्वारा की गई ‘‘धोखाधड़ी’’ की जांच के आदेश देने से प्रधानमंत्री और केंद्र क्यों डर रहे हैं।

Web Title: Chhattisgarh Congress accuses BJP says party gets election donations from Adani group that why efforts made to save it not taking any action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे