छत्तीसगढ़ : धार्मिक झंडे हटाने को लेकर दो समूहों में झड़प, निषेधाज्ञा लागू

By भाषा | Updated: October 3, 2021 20:15 IST2021-10-03T20:15:50+5:302021-10-03T20:15:50+5:30

Chhattisgarh: Clashes between two groups over removal of religious flags, prohibitory orders imposed | छत्तीसगढ़ : धार्मिक झंडे हटाने को लेकर दो समूहों में झड़प, निषेधाज्ञा लागू

छत्तीसगढ़ : धार्मिक झंडे हटाने को लेकर दो समूहों में झड़प, निषेधाज्ञा लागू

कवर्धा (छत्तीसगढ़), तीन अक्टूबर छत्तीसगढ़ में कबीरधाम जिले के कवर्धा में एक मार्ग से धार्मिक झंडे हटाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प होने के बाद रविवार को निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार को शांति समिति की एक बैठक कर आगामी त्योहारों और शांति एवं सौहार्द्र कायम रखने के लिए लोगों से लोहरा चौक से धार्मिक झंडे हटाने को कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पक्ष बैठक में झंडे हटाने के लिए राजी हो गये, लेकिन दोनों समुदायों के कुछ युवक वहां पहुंचे और इस विषय ने उग्र रूप ले लिया। एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और उसने स्थिति को शांत किया। ’’

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया, ‘‘स्थिति नियंत्रण में है और मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगा दी है। झड़प के सिलसिले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Clashes between two groups over removal of religious flags, prohibitory orders imposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे