छत्रसाल स्टेडियम विवाद: आरोपी ने अदालत से न्याय के हित में सुनवाई तेज करने को कहा

By भाषा | Published: August 20, 2021 05:53 PM2021-08-20T17:53:21+5:302021-08-20T17:53:21+5:30

Chhatrasal Stadium Controversy: The accused asked the court to expedite the trial in the interest of justice | छत्रसाल स्टेडियम विवाद: आरोपी ने अदालत से न्याय के हित में सुनवाई तेज करने को कहा

छत्रसाल स्टेडियम विवाद: आरोपी ने अदालत से न्याय के हित में सुनवाई तेज करने को कहा

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार से जुड़े छत्रसाल स्टेडियम मामले में एक आरोपी ने दिल्ली की एक अदालत से अनुरोध किया है कि ‘न्याय के हित’ में मामले में सुनवाई तेज की जाए। छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में एक पहलवान की मौत हो गयी थी। आरोपी अनिरुद्ध दहिया ने मामले में सुनवाई की तारीख पहले करने के लिए अनुरोध किया। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सतवीर सिंह लांबा ने आज होने वाली सुनवाई को मुहर्रम की छुट्टी की वजह से अक्तूबर तक स्थगित कर दिया था। न्याय के हित में सुनवाई पहले करने का अनुरोध करते हुए याचिका में कहा गया, ‘‘अगर मामले में सुनवाई नौ अक्तूबर तक स्थगित की जाती है तो कोई मकसद हासिल नहीं होगा। आरोपी सुनवाई तेजी से कराने के पक्ष में है।’’ वकील प्रदीप राणा द्वारा दहिया की ओर से 17 अगस्त को दायर आवेदन 24 अगस्त को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया। दहिया के अलावा ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और 11 अन्य लोग मामले में आरोपी हैं। सुशील कुमार और अन्य ने चार और पांच मई की दरमियानी रात को पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ और उसके दोस्तों के साथ संपत्ति के कथित विवाद में स्टेडियम में मारपीट की थी। सागर की बाद में मौत हो गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhatrasal Stadium Controversy: The accused asked the court to expedite the trial in the interest of justice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे