Chardham 2023: शुरू हुईं चार धाम यात्रा की तैयारियां, 26 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम

By मनाली रस्तोगी | Published: January 28, 2023 09:05 AM2023-01-28T09:05:13+5:302023-01-28T09:06:07+5:30

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे।

Char dham 2023 Portals of Kedarnath temple will open on 26 April | Chardham 2023: शुरू हुईं चार धाम यात्रा की तैयारियां, 26 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम

(फाइल फोटो)

Highlightsश्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने शनिवार को बताया कि चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं।केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे।इससे पहले श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल निर्धारित की गई थी।

देहरादून: श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने शनिवार को बताया कि चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे। इससे पहले श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल निर्धारित की गई थी। अलकनंदा नदी के किनारे चमोली जिले में गढ़वाल पहाड़ी पटरियों पर स्थित बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। 

बद्रीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल में बंद कर दिए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने ये भी बताया कि 'गाडू घड़ा कलश यात्रा' 12 अप्रैल से शुरू होगी। समिति ने बताया कि उचित रीति-रिवाजों और परंपराओं के साथ गेट खोले जाएंगे। यह मंदिर उन चार प्राचीन तीर्थ स्थलों में से एक है, जिन्हें 'चार धाम' कहा जाता है, जिसमें यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ भी शामिल हैं।

यह उत्तराखंड के बद्रीनाथ शहर में स्थित है। यह हर साल छह महीने (अप्रैल के अंत और नवंबर की शुरुआत के बीच) के लिए खुला रहता है। पिछले हफ्ते प्रेस से बात करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा अगले चार महीनों में शुरू होगी। 

Web Title: Char dham 2023 Portals of Kedarnath temple will open on 26 April

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे