लाइव न्यूज़ :

पंजाब के मुख्यमंत्री बने चन्नी, मुफ्त पानी और बिजली बिल में कमी समेत किये कई वादे

By भाषा | Updated: September 20, 2021 22:45 IST

Open in App

चंडीगढ़/नयी दिल्ली, 20 सितंबर चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और कार्यभार संभालने के साथ ही उन्होंने छोटे मकानों के लिए पानी की मुफ्त आपूर्ति, बिजली के बिल में कमी करने और ‘आम आदमी’ को पारदर्शी सरकार देने समेत कई वादे किये।

चन्नी 30 प्रतिशत से अधिक दलित आबादी वाले पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं। उनके साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली, जो राज्य के उप मुख्यमंत्री होगें। रंधावा जाट सिख और सोनी हिंदू समुदाय से आते हैं। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने तीनों नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में 58 वर्षीय चन्नी ने खुद को ‘आम आदमी’ और गरीब इंसान करार दिया तथा मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस आलाकमान और विशेषकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद दिया।

उन्होंने किसान आंदोलन का पूरा समर्थन किया और कहा कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन ‘काले कानूनों’ के खिलाफ किसानों के आंदोलन के साथ मजबूती से खड़ी है।

चन्नी ने जोर देकर कहा, ‘‘पंजाब कृषि प्रधान राज्य है। अगर किसानों पर आंच जाएगी तो मैं अपनी गर्दन भी कटवा दूंगा।’’

उन्होंने खुद के एक बेहद गरीब परिवार में पैदा होने तथा अपने माता-पिता के संघर्ष भरे जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के ‘क्रांतिकारी नेता’ राहुल गांधी ने एक गरीब के बेटे को बहुत बड़ा सम्मान दिया है। इस दौरान वह भावुक भी हो गए।

चन्नी के मुताबिक, एक समय ऐसा भी था कि वह रिक्शा चलाते थे। उन्होंने खुद को ‘आम आदमी’ करार देते हुए आम आदमी पार्टी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 150 गज या 200 वर्ग गज तक मकानों के लिए पानी एवं सीवेज का कोई शुल्क नहीं होगा तथा इस बारे में कैबिनेट की बैठक में फैसला किया जाएगा।

उनके मुताबिक, उनकी सरकार बिजली बिल की दर में कमी करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पत्नी एक डॉक्टर है, मेरा भाई भी डॉक्टर है। मेरे घर में ये खुद कर्मचारी हैं। जब बिजली का बिल आता है तो मेरी पत्नी मुझसे कहती है कि उसकी जेब से पैसा निकल रहा है...ये बिल कम किये जाएंगे।’’

चन्नी ने यह ऐलान भी किया कि रेत खनन माफिया से निपटने के लिए उनकी सरकार फैसला करेगी क्योंकि कांग्रेस पंजाब में किसी तरह का माफिया नहीं चाहती।

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि उनकी अगुवाई वाली सरकार पंजाब के सभी मुद्दों का समाधान करेगी और सभी के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को मिलकर एक समृद्ध पंजाब बनाना है।’’

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हुसन लाल को मुख्यमंत्री चन्नी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।

चन्नी का शपथ ग्रहण समारोह 11 बजे होना था, लेकिन इसमें थोड़ा विलंब हुआ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजभवन पहुंचे और शपथ लेने वाले तीनों नेताओं को बधाई दी। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी को पहुंचने में कुछ मिनटों का विलंब हो गया था।

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। हम आज भी जनता की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं और आगे भी रहेंगे। ये नयी शुरुआत पंजाब को मुबारक हो!’’

पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए।

इस बीच, कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के इस कथित बयान से विवाद खड़ा हो गया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा नवजोत सिंह सिद्धू होंगे।

बाद में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नयी दिल्ली में कहा कि चन्नी मुख्यमंत्री के तौर पर और सिद्धू प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूप में चेहरा होंगे।

चन्नी दलित सिख (रामदासिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में वह तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की।

वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे।

उप मुख्यमंत्री बने 62 वर्षीय रंधावा गुरुदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में कारागार मंत्री थे। दूसरे उप मुख्यमंत्री 64 वर्षीय सोनी अमृतसर (मध्य) विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और पिछली सरकार में स्कूली शिक्षा मंत्री थे।

चन्नी के साथ रंधावा और सोनी को इस सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपकर कांग्रेस ने सामाजिक समीकरण को साधने की कोशिश की है।

अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद चन्नी को रविवार को कांग्रेस विधायक दल का नया नेता चुना गया था। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि चन्नी मुख्यमंत्री पद के लिए राहुल गांधी की पसंद हैं।

अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि विधायकों की बार-बार बैठक बुलाए जाने से उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA, 5th T20I Preview: क्या 5वें टी20 मैच खेलेंगे गिल?, अहमदाबाद पहुंचे, आखिरी मैच कल, शाम 7 बजे से चौके-छक्के, कहां और कब देखें लाइव स्कोर

कारोबारबाबा के बताए मार्ग पर चलकर ही बनेगा विकसित छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लालपुर में महाविद्यालय की घोषणा सहित विकास कार्यों की दी सौगात

कारोबारहिंसा से मुक्त और सुरक्षित समृद्ध बस्तर हमारा संकल्प: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारतगुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का दिया संदेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला

भारत अधिक खबरें

भारतदिल्ली में CNG गाड़ियों को बड़ा झटका! अब इन वाहनों को नहीं मिलेगी गैस, निकलने से पहले जरूर देखें ये डॉक्यूमेंट

भारतPunjab Local Body Election Results: कुल 2838 जोन, आम आदमी पार्टी ने 1494, कांग्रेस 567, शिरोमणि अकाली दल ने 390 और भाजपा ने 75 जोन जीते

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

भारतराज्य सरकार के अधिकारी और नौकरशाह ‘माननीय’ शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते?, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने-केवल मंत्री करेंगे

भारतबिहार सरकारी स्कूलः शिक्षक नियुक्ति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा, नहीं मिल रहा 69,000 शिक्षक के सर्टिफिकेट