लाइव न्यूज़ :

मोदी सरकार ने खारिज किए महाराष्ट्र के आरोप, दिल्ली सरकार ने कहा- तबलीगी मरकज के लिए किसी अनुमति की नहीं थी आवश्यकता

By हरीश गुप्ता | Updated: April 9, 2020 07:20 IST

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि जब दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय के जरिए तबलीगी जमात में शामिल लोगों को वहां से निकालने के बारे में 22-23 मार्च को मदद मांगी, तब इस प्रकरण में आधिकारिक रूप से दिल्ली पुलिस ने कदम उठाए.

Open in App
ठळक मुद्दे केंद्र सरकार ने तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन पर जारी विवाद में नहीं पड़ने को कहा है. उसका कहना है कि इस मामले से निपटना दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी थी.

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने गत दिनों दिल्ली स्थित निजामुद्दीन परिसर में आयोजित तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन पर जारी विवाद में नहीं पड़ते हुए कहा है कि इस मामले से निपटना दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी थी. उधर, दिल्ली सरकार ने अपनी दलील में कहा है कि यह आयोजन किसी सार्वजनिक स्थल पर नहीं होकर निजामुद्दीन में संस्थान की छह मंजिला इमारत में होने वाला था, इसलिए इसे किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं थी. यह आयोजन संस्थान की अपनी इमारत में हुआ और इसमें भाग लेने वाले भी उसके ही अनुयायी थे.

केंद्रीय गृह मंत्रालय सिर्फ ऐसे लोगों के मामलों पर कार्रवाई करता है, जो विभिन्न तरह के वीजा पर विदेश से भारत आते हैं. गृह मंत्रालय पुलिस की विशेष शाखा के जरिए ऐसे सम्मेलनों के आयोजकों द्वारा बनाए गए विदेशियों के रजिस्टर की जानकारी रखता है.

बहरहाल, मरकज के भीतर ऐसे आयोजन के लिए विशेष शाखा से किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं थी, इसलिए ऐसी कोई अनुमति नहीं दी गई. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार से तीखी बयानबाजी में न उलझते हुए गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि तबलीगी जमात को महाराष्ट्र द्वारा अनुमति खारिज कर दी गई थी, क्योंकि वह खुले स्थान पर सम्मेलन का आयोजन करना चाहते थे. लेकिन दिल्ली का मामला अलग था, क्योंकि आयोजन उनकी अपनी इमारत में हुआ था.

13 मार्च को, जब यह सम्मेलन शुरू हुआ तब ऐसा कोई आयोजन नहीं करने के संबंध में कोई आदेश नहीं था. समस्या तब शुरू हुई, जब लोगों ने 16 मार्च को सम्मेलन खत्म के बाद आयोजन स्थल से बाहर निकलने से इनकार किया.

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि जब दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय के जरिए तबलीगी जमात में शामिल लोगों को वहां से निकालने के बारे में 22-23 मार्च को मदद मांगी, तब इस प्रकरण में आधिकारिक रूप से दिल्ली पुलिस ने कदम उठाए. सूत्रों ने इस प्रकरण को सुलझाने के सिलसिले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की सहभागिता के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, जब भी प्रधानमंत्री के सामने कोई पेचीदा मामले आते हैं- खासकर अल्पसंख्यकों के संबंध में- तब इसके समाधान के लिए डोभाल हमेशा पृष्ठभूमि में रहकर कदम उठाते हैं. जम्मू-कश्मीर में सरकार के कदमों के बारे में अल्पसंख्यकों को भरोसे में लेने का मामला हो, या फिर दिल्ली में गत फरवरी में हुई हिंसा का मामला, डोभाल को ही मोर्चे पर लगाया गया था.

तबलीगी जमात के मामले में सरकार ने विभिन्न स्रोतों के जरिए लोगों को मनाने की कोशिश की. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और गुजरात के निवासी जफर सरेशवाला भी शामिल थे, जो खुद तब्लीगी हैं. लेकिन तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने उनकी कोई बात सुनने से इनकार कर दिया. इसके बाद मामले के समाधान के लिए 28 मार्च को डोभाल को मोर्चा संभालना पड़ा.

डोभाल से प्रतिक्रिया की कोशिशें सफल नहीं हो पाईं, लेकिन यह रहस्य ही बना हुआ है कि दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 15 मार्च को सम्मेलन के खत्म होने के बाद भी भीड़ को तत्काल क्यों नहीं हटाया. 

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनानरेंद्र मोदीअरविंद केजरीवालदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारत अधिक खबरें

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो