केंद्र सरकार ने तेलंगाना को 1,400 से ज्यादा वेंटिलेटर की आपूर्ति की: केंद्रीय मंत्री

By भाषा | Updated: May 21, 2021 16:55 IST2021-05-21T16:55:13+5:302021-05-21T16:55:13+5:30

Central government supplies more than 1,400 ventilators to Telangana: Union Minister | केंद्र सरकार ने तेलंगाना को 1,400 से ज्यादा वेंटिलेटर की आपूर्ति की: केंद्रीय मंत्री

केंद्र सरकार ने तेलंगाना को 1,400 से ज्यादा वेंटिलेटर की आपूर्ति की: केंद्रीय मंत्री

हैदराबाद, 21 मई केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) के तहत तेलंगाना के विभिन्न अस्पतालों को 1,405 वेंटिलेटर मुहैया कराए हैं।

गृह राज्य मंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि तेलंगाना को कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार से ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने में मदद, वेंटिलेटर, टीका, पीपीई किट, एन-95 मास्क, गरीबों को राशन समेत हर तरह का सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

आजादी के बाद से अभी आठ महीने पहले तक देश में सिर्फ 19,000 वेंटिलेटर थे और इसके लिए भी आयात पर निर्भरता थी।

उन्होंने बताया कि मेक इन इंडिया पहल के जरिए देश के सरकारी अस्पतालों को पीएम केयर्स फंड से 51,000 वेंटिलेटर दिए जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government supplies more than 1,400 ventilators to Telangana: Union Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे