प्याज की जमाखोरी को लेकर सरकार एक्शन की तैयारी में, आलू-टमाटर के दाम भी दिखा रहे आंख, देखिए लिस्ट

By एसके गुप्ता | Published: October 28, 2020 07:21 PM2020-10-28T19:21:04+5:302020-10-28T19:21:04+5:30

प्याज पर स्टॉक लिमिट 25 मैट्रिक टन और फुटकर विक्रेता पर 2 मैट्रिक टन लगाई थी। जिसके बाद से मंडियों में व्यापारी किसान से प्याज नहीं खरीद रहे हैं। नासिक की लासलगांव मंडी में तो व्यापारी सरकार के इस आदेश का विरोध जता रहे हैं।

Central government action onions potato-tomato prices nasik mumbai delhi stock meeting | प्याज की जमाखोरी को लेकर सरकार एक्शन की तैयारी में, आलू-टमाटर के दाम भी दिखा रहे आंख, देखिए लिस्ट

जानकारी दी गई है कि हरी सब्जियां दिवाली के बाद से मंडियों में बहुतायत में आने लगेगी।

Highlightsप्याज का तय लिमिट से ज्यादा स्टॉक रखने वाले जमाखोरों के खिलाफ एक्शन करने की तैयारी की है।प्याज की एकदम से बढ़ी आवक घटने लगी है। जिससे प्याज सहित आलू और टमाटर के दामों में भी उछाल दिखने लगा है।कृषि वैज्ञानिकों से मंडियों में नई फसल की आवक के बारे में अनुमानित आंकडे मांगे गए थे।

नई दिल्लीः प्याज पर स्टॉक लिमिट के बाद भी मंडी में आढ़तियों की मनमानी और हड़ताल के मद्देनर केंद्र ने राज्य सरकारों से मीटिंग कर प्याज का तय लिमिट से ज्यादा स्टॉक रखने वाले जमाखोरों के खिलाफ एक्शन करने की तैयारी की है।

केंद्र ने पिछले सप्ताह मंडी व्यापारियों के लिए प्याज पर स्टॉक लिमिट 25 मैट्रिक टन और फुटकर विक्रेता पर 2 मैट्रिक टन लगाई थी। जिसके बाद से मंडियों में व्यापारी किसान से प्याज नहीं खरीद रहे हैं। नासिक की लासलगांव मंडी में तो व्यापारी सरकार के इस आदेश का विरोध जता रहे हैं।

इसके बाद मंडियों में प्याज की एकदम से बढ़ी आवक घटने लगी है। जिससे प्याज सहित आलू और टमाटर के दामों में भी उछाल दिखने लगा है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हाल ही में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई थी। इसमें कृषि वैज्ञानिकों से मंडियों में नई फसल की आवक के बारे में अनुमानित आंकडे मांगे गए थे।

इसमें यह जानकारी दी गई है कि हरी सब्जियां दिवाली के बाद से मंडियों में बहुतायत में आने लगेगी। जहां तक प्याज और आलू की नई फसल मंडियों में पहुंचने की बात है तो आलू की खुदाई शुरू हो चुकी है। इस साल कर्नाटक महाराष्ट्र में लगातार बारिश और बाढ़ के कारण इस बार प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ है।

मंडियों में कम आवक और प्याज व्यापारियों के ज्यादा स्टॉक रखने के कारण भी प्याज के भाव में बढ़ोत्तरी हुई है। फिलहाल दिल्ली एनसीआर में प्याज 70 से 100 रुपए किलो बिक रहा है। फरवरी तक नई आवक आने के बाद ही आलू-प्याज के दाम गिरेंगे।

फुटकर बाजार में पुराना आलू 45 से 50 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है तो नया आलू 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक में मिल रहा है। टमाटर भी 50 से 70 रुपए किलो बिक रहा है।

बॉक्स  :

सब्जी  -  थोक -     रेट  -      खुदरा (रुपये प्रति किलो में)

प्याज  -   50-55  -  80-100 

आलू (पुराना)- 30-35     -    40-50

आलू (नया)  -      40-45   -   60

टमाटर - 36          -  50-70

Web Title: Central government action onions potato-tomato prices nasik mumbai delhi stock meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे