केंद्र ने राज्यों से कहा : दिव्यांगों के कल्याण के लिए आयुक्तों की नियुक्ति, परामर्श बोर्ड गठित करें

By भाषा | Published: November 26, 2020 09:00 PM2020-11-26T21:00:32+5:302020-11-26T21:00:32+5:30

Center told states: Appointment of commissioners for welfare of the disabled, set up advisory board | केंद्र ने राज्यों से कहा : दिव्यांगों के कल्याण के लिए आयुक्तों की नियुक्ति, परामर्श बोर्ड गठित करें

केंद्र ने राज्यों से कहा : दिव्यांगों के कल्याण के लिए आयुक्तों की नियुक्ति, परामर्श बोर्ड गठित करें

नयी दिल्ली, 26 नवंबर दिव्यांगजनों के केंद्रीय परामर्श बोर्ड ने बृहस्पतिवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान दिव्यांगों के कल्याण के लिए किए गए ठोस कार्यों पर एक रिपोर्ट सौंपे। साथ ही केंद्रीय परामर्श बोर्ड ने उनसे आग्रह किया कि आयुक्तों की नियुक्ति की जाए और जल्द से जल्द राज्य परामर्श बोर्ड का गठन करें।

सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत की अध्यक्षता में चौथी बैठक में राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी गई कि दिव्यांग लोगों के लिए आरक्षित सीटों से संबंधित आंकड़े पारदर्शी तरीके से रखने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था बनाई जाए और अगर कोई बैकलॉग रिक्तियां हैं तो विशेष भर्ती अभियान चलाया जाए।

एक बयान में बताया गया कि बोर्ड ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों को सलाह दी कि ‘एसेसिबल इंडिया कैंपेन’ को मिशन मोड में लागू करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं और दिव्यांग लोगों के लिए मुख्य आयुक्त के परामर्श से संबंधित क्षेत्र में पहुंच योग्य मानकों को छह महीने के अंदर अंतिम रूप दें और इसे अधिसूचित करने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को सौंपें।

बैठक में जिन अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें आरपीडब्ल्यूडी कानून, 2016, एसेसिबल इंडिया कैंपेन और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी परियोजना को लागू करना शामिल है।

इसमें बताया गया कि केंद्रीय परामर्श बोर्ड ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया कि स्वतंत्र राज्य आयुक्तों की नियुक्ति की जाए और अगर अभी तक राज्य परामर्श बोर्ड का गठन नहीं हुआ है तो इनका गठन जल्द से जल्द किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center told states: Appointment of commissioners for welfare of the disabled, set up advisory board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे