केन्द्र लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध : पटेल

By भाषा | Published: August 31, 2021 03:56 PM2021-08-31T15:56:21+5:302021-08-31T15:56:21+5:30

Center committed to provide all basic facilities to the people: Patel | केन्द्र लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध : पटेल

केन्द्र लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध : पटेल

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा है कि केंद्र देश के नागरिकों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पटेल ने सोमवार को गंदेरबल जिले में अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवास, स्वास्थ्य, पेयजल, रसोई गैस और बिजली के संबंध में कई योजनाएं शुरू की हैं, ताकि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार जीवन की सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ जल समिति के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान, पटेल ने कहा कि उन्होंने उनके द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर ध्यान दिया और समाधान के लिए इन्हें केंद्र सरकार के समक्ष रखा जायेगा। पटेल ने गंदेरबल में रंगिल जल शोधन संयंत्र के कामकाज का भी निरीक्षण किया। मंत्री को शुद्धिकरण प्रक्रिया और सिंध नदी से पानी के स्रोत के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि रंगिल संयंत्र अपनी 51.63 किमी लंबी पाइपलाइन से श्रीनगर की बड़ी आबादी को पेयजल मुहैया कराता है। उन्हें यह भी बताया गया कि गंदेरबल जम्मू कश्मीर का पहला जिला है जहां नल से जल देने के लिए कनेक्शन मुहैया कराने का लक्ष्य सौ फीसदी हासिल किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center committed to provide all basic facilities to the people: Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे