केंद्र का आईसीयू बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का आश्वासन, जांच संख्या बढ़ाई जाएगी: केजरीवाल

By भाषा | Updated: November 15, 2020 22:09 IST2020-11-15T22:09:51+5:302020-11-15T22:09:51+5:30

Center assures increase in number of ICU beds, investigation number will be increased: Kejriwal | केंद्र का आईसीयू बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का आश्वासन, जांच संख्या बढ़ाई जाएगी: केजरीवाल

केंद्र का आईसीयू बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का आश्वासन, जांच संख्या बढ़ाई जाएगी: केजरीवाल

नयी दिल्ली, 15 नवंबर दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि यहां डीआरडीओ के एक केंद्र में लगभग 750 आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी और प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या बढ़ाकर एक लाख से सवा लाख तक की जाएगी।

बैठक के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि सभी एजेंसियों और सरकारों को मिलकर स्थिति से निपटना होगा।

उन्होंने कहा, “मैं इस बैठक के लिए केंद्र सरकार और गृह मंत्री को धन्यवाद देता हूं। सभी एजेंसियां अब साथ मिलकर काम करेंगी। दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य और उनकी जान बचाने के लिए सभी को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के बिस्तर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं लेकिन आईसीयू के बिस्तर भरते जा रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा, “केंद्र ने आश्वासन दिया है कि अगले दो दिन में डीआरडीओ केंद्र में 500 आईसीयू बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे और अगले कुछ दिनों में 250 और बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी। इसलिए लगभग 750 आईसीयू बिस्तर वहां उपलब्ध हो जाएंगे।”

उन्होंने कहा कि आईसीयू बिस्तर की संख्या बढ़ाने के वास्ते केंद्र, बीपीएपी मशीनें उपलब्ध कराने में भी दिल्ली सरकार की सहायता करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में एक और निर्णय लिया गया जिसके तहत प्रतिदिन होने वाली कोविड-19 जांच की संख्या 60,000 से बढ़ाकर एक लाख से सवा लाख तक की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र, दिल्ली सरकार की सहायता करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते दिल्ली में प्रतिबंध लगाने पर कोई चर्चा नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय सोमवार को एक बैठक कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center assures increase in number of ICU beds, investigation number will be increased: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे