सीसीईए ने आदिवासी छात्रों के लिए आवासीय स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दी

By भाषा | Published: December 18, 2018 05:06 AM2018-12-18T05:06:25+5:302018-12-18T05:06:25+5:30

आर्थिक मामलों पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की समिति (सीसीईए)ने उन विकास खंडों में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों की स्थापना करने को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी

ccea approves establishment of residential schools for tribal students | सीसीईए ने आदिवासी छात्रों के लिए आवासीय स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दी

फाइल फोटो

आर्थिक मामलों पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की समिति (सीसीईए)ने उन विकास खंडों में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों की स्थापना करने को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी जहां पर अनुसूचित जनजाति की आबादी 50 प्रतिशत से ज्यादा हो और कम से कम 20 हजार आदिवासी लोग रहते हों।

सरकारी बयान में बताया गया है कि सीसीईए ने योजना के लिए 2018-2019 और 2019-20 के लिहाज से 2,242.03 करोड़ रुपये की आर्थिक लागत को मंजूरी दी है।

सीसीईए ने जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों को चलाने के लिए नवोदय विद्यालय समिति के समान एक स्वायत्त सोसाइटी गठित करने को भी मंजूरी दे दी है।

समिति ने 163 आदिवासी बहुल जिलों में 2022 तक पांच-पांच करोड़ रुपये की लागत से खेल सुविधाएं स्थापित करने को भी मंजूरी दे दी।

Web Title: ccea approves establishment of residential schools for tribal students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे