CBSE Date Sheet 2025 out: 15 फरवरी से पेपर?,सीबीएसई ने 10-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, देखें टाइम टेबल
By सतीश कुमार सिंह | Published: November 20, 2024 10:15 PM2024-11-20T22:15:02+5:302024-11-20T22:43:19+5:30
CBSE Date Sheet 2025: परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर दोनों कक्षाओं के लिए विषयवार तिथि और समय डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE Date Sheet 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए समय सारिणी जारी कर दी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर दोनों कक्षाओं के लिए विषयवार तिथि और समय डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी और अंतिम पेपर 4 अप्रैल को होगा। कक्षा 10वीं की परीक्षा कम्युनिकेटिव इंग्लिश/इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर से शुरू होगी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच होगी। सीबीएसई परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करते हुए परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि सीबीएसई के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 04 अप्रैल को खत्म होंगी।
CBSE Class 10, 12 exams to begin from February 15; board announces datesheet: Exam controller. pic.twitter.com/PlObsCavkP
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2024
. #CBSE datesheet released for class 10 and 12 board exams 2025.https://t.co/Qhn6bAIpZk— Deeksha Teri (@DeekshaTeri) November 20, 2024
कक्षा 12वीं की परीक्षाएं उद्यमिता विषय से सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच शुरू होंगी। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए पात्र होने के लिए, छात्रों को 75 प्रतिशत या उससे अधिक की उपस्थिति बनाए रखना आवश्यक है। भारत और विदेश के 8,000 स्कूलों के लगभग 44 लाख छात्र इस वर्ष कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।
NEWS | CBSE Class 10 & 12 Exams To Begin On February 15
— GPlus (@guwahatiplus) November 20, 2024
The Central Board of Secondary Education has announced that the class 10 & 12 examinations will begin on February 15.
CBSE has stated that this is first time that the date sheet has been announced nearly 86 days ahead of… pic.twitter.com/PFn2Vn9vnE
CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई डेट शीट 2025- कैसे करें डाउनलोड
1. आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
2. मुख्य वेबसाइट लिंक खोलें
3. आवश्यकतानुसार कक्षा 10 या 12 टाइम टेबल पीडीएफ खोलें
4. टाइम टेबल डाउनलोड करें
5. परीक्षा तिथियां की जांच करें।
#BreakingNews | CBSE ने जारी की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा#CBSE#CBSEBoardExams#CBSEExams#CBSEDateSheet
— Zee News (@ZeeNews) November 20, 2024
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आधिकारिक सीबीएसई डेट शीट 2025 जारी कर दी है.… pic.twitter.com/9G1u4u3EZh