सीबीएसई: दिल्ली क्षेत्र में जवाहर नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय विद्यालयों का प्रदर्शन सबसे बढ़िया

By भाषा | Updated: July 31, 2021 01:12 IST2021-07-31T01:12:09+5:302021-07-31T01:12:09+5:30

CBSE: Best performance of Jawahar Navodaya Vidyalayas and Kendriya Vidyalayas in Delhi Region | सीबीएसई: दिल्ली क्षेत्र में जवाहर नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय विद्यालयों का प्रदर्शन सबसे बढ़िया

सीबीएसई: दिल्ली क्षेत्र में जवाहर नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय विद्यालयों का प्रदर्शन सबसे बढ़िया

नयी दिल्ली, 30 जुलाई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। दिल्ली क्षेत्र में इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.83 प्रतिशत है।

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.95 फीसदी जबकि लड़कों का 99.72 फीसदी है। सीबीएसई के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली पूर्व क्षेत्र में इस साल पिछले साल की तुलना में उत्तीर्ण प्रतिशत में सुधार देखने को मिला। पिछले साल यह आंकड़ा 92.78 फीसदी था, जो कि बढ़कर 99.4 फ़ीसदी हो गया। वहीं दिल्ली पश्चिम क्षेत्र में भी उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल 89.80 फ़ीसदी था, जो कि बढ़कर 99.40 हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अच्छा प्रदर्शन जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवी) और केंद्रीय विद्यालयों (केवी) का रहा, दोनों ही क्षेत्रों में उत्तीर्ण प्रतिशत 100 फीसदी दर्ज किया गया। दोनों ही क्षेत्रों में निजी विद्यालयों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा।

वहीं, इस साल दिल्ली सरकार के कुल 875 स्कूलों ने 100 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले स्कूलों की संख्या पिछले साल के 396 के आंकड़े से दोगुना से भी ज्यादा है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.96 प्रतिशत रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBSE: Best performance of Jawahar Navodaya Vidyalayas and Kendriya Vidyalayas in Delhi Region

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे