कर्नाटक: कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई सुरेश के ठिकानों पर CBI की छापेमारी

By रामदीप मिश्रा | Published: October 5, 2020 10:35 AM2020-10-05T10:35:35+5:302020-10-05T10:35:35+5:30

डीके शिवकुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी के तुरंत बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कर्नाटक सरकार पर हमला बोल दिया और सीबीआई को बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य में भाजपा सरकार की "कठपुतली" करार दिया। 

CBI raids underway at the premises of Karnataka Congress chief DK Shivakumar | कर्नाटक: कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई सुरेश के ठिकानों पर CBI की छापेमारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsसीबीआई ने कथित भ्रष्टाचार मामले में सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने डीके शिवकुमार और उनके भाई व सांसद डीके सुरेश के 15 से अधिक परिसरों में छापेमारी चल रही है।

बेंगलुरुः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित भ्रष्टाचार मामले में सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने डीके शिवकुमार और उनके भाई व सांसद डीके सुरेश के 15 से अधिक परिसरों में छापेमारी चल रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। बता दें, राज्य सरकार ने शिवकुमार खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए सीबीआई को अनुमति दी थी।

डीके शिवकुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी के तुरंत बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कर्नाटक सरकार पर हमला बोल दिया और सीबीआई को बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य में भाजपा सरकार की "कठपुतली" करार दिया। 

उन्होंने कहा, "मोदी और येदियुरप्पा की जोड़ी डराने-धमकाने का खेल अपनी कठपुतली सीबीआई के द्वारा डीके शिवकुमार के यहां छापेमारी करवाकर कर रही है, लेकिन ये हमें नहीं रोक सकता है। सीबीआई को येदियुरप्पा सरकार में भ्रष्टाचार की परतों का पता लगाना चाहिए। लेकिन, 'रेड राज' उनकी एकमात्र 'कपटपूर्ण चाल' है!"

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी डीके शिवकुमार के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया।

उन्होंने कहा, "बीजेपी ने हमेशा प्रतिशोध की राजनीति करने और जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की है। डीके शिवकुमार के घर पर सीबीआई की ताजा छापेमारी उपचुनावों की हमारी तैयारी को पटरी से उतारने का एक और प्रयास है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।"

Web Title: CBI raids underway at the premises of Karnataka Congress chief DK Shivakumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे