पीएम मोदी के निर्देश पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार के सिलसिले में देश भर में 150 जगहों पर छापे मारे
By भाषा | Updated: August 30, 2019 17:53 IST2019-08-30T17:53:08+5:302019-08-30T17:53:08+5:30
अधिकारियों ने कहा कि विशेष अभियान मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के उन बिंदुओं को ध्यान रखकर चलाया गया जिनकी वजह से सरकारी तंत्र में आम आदमी और छोटे कारोबारियों को सबसे ज्यादा चोट पहुंचती है।

सीबीआई देश में 150 जगहों पर तलाशी कर रही है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को देशभर में अचानक 150 जगहों पर छापेमारी की।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, गुवाहाटी, श्रीनगर, शिलांग, चंडीगढ़, शिमला, चेन्नई, मदुरै, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गांधीनगर, गोवा, भोपाल, जबलपुर, नागपुर, पटना, रांची, गाजियाबाद, लखनऊ और देहरादून में की गई।
उन्होंने कहा कि विशेष अभियान मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के उन बिंदुओं को ध्यान रखकर चलाया गया जिनकी वजह से सरकारी तंत्र में आम आदमी और छोटे कारोबारियों को सबसे ज्यादा चोट पहुंचती है। अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान भ्रष्टाचार के संभावित तरीकों और आम आदमी के सामने ऐसे विभागों की सेवाएं लेते समय आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता लाएगा।
Special drive conducted primarily at such points where common citizens or small businessmen feel maximum pinch of corruption in government machinery. The exercise is based on ‘PM Modi’s initiative of ease of living’ https://t.co/sL7v9ViYQV
— ANI (@ANI) August 30, 2019
अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान भ्रष्टाचार के संभावित तरीकों और आम आदमी के सामने ऐसे विभागों की सेवाएं लेते समय आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूक करेगा।
The joint surprise checks were conducted in Delhi, Jaipur, Jodhpur, Guwahati, Srinagar, Shillong, Chandigarh, Shimla, Chennai, Madurai, Kolkata, Hyderabad, Bengaluru, Mumbai, Pune, Gandhinagar, Goa, Bhopal, Jabalpur, Nagpur, Patna, Ranchi, Ghaziabad, Dehradun and Lucknow.
— ANI (@ANI) August 30, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सीबीआई देशभर में जांच में कर रही है। सीबीआई रेलवे, परिवहन, बैंक, बीएसएनएल समेत कई विभागों में तलाशी कर रही है। सीबीआई देश में 150 जगहों पर तलाशी कर रही है।
सीबीआई भारत के प्रमुख शहर दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, गुवाहाटी, श्रीनगर, शिलांग, चंडीगढ़, शिमला, चेन्नई, मदुरै, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गांधीनगर, गोवा, भोपाल और जबलपुर में तलाशी ले रही है।