पालघर में कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए पिकनिक मनाने पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: June 22, 2021 19:11 IST2021-06-22T19:11:36+5:302021-06-22T19:11:36+5:30

Case registered for having picnic in Palghar in violation of Kovid rules | पालघर में कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए पिकनिक मनाने पर मामला दर्ज

पालघर में कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए पिकनिक मनाने पर मामला दर्ज

पालघर, 22 जून महाराष्ट्र के पालघर जिले में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले बीस से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पिकनिक स्थलों और जलाशयों के नजदीक जाने पर कोरोना वायरस महामारी के कारण रोक लगाई गई है उसके बावजूद ये लोग कासा थाना क्षेत्र के मेदवन खिन्द और असहेरी गाद के निकट एकत्रित हुए थे। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दर्ज दो मामलों में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर 216 लोगों से 44,800 रूपये जुर्माना वसूला गया। वहीं मास्क नहीं पहनने पर 23 लोगों पर 11,500 रूपये का जुर्माना लगाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered for having picnic in Palghar in violation of Kovid rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे