सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में AAP विधायक राघव चड्ढा पर मामला दर्ज

By भाषा | Published: March 30, 2020 12:30 AM2020-03-30T00:30:55+5:302020-03-30T00:30:55+5:30

राघव चड्ढा ने दावा किया कि प्राथमिकी कुछ अज्ञात राजनीतिक कार्यकर्ताओं के कहने पर दर्ज की गई है और यह बिल्कुल "तुच्छ और गलत" आधारों पर आधारित प्रतीत होती है और इसे खारिज किया जाना चाहिए।

Case filed against AAP MLA raghav chadha for objectionable remarks against CM Yogi Adityanath | सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में AAP विधायक राघव चड्ढा पर मामला दर्ज

सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में AAP विधायक राघव चड्ढा पर मामला दर्ज

नोएडाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा के एक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिवक्ता की शिकायत पर चड्ढा के खिलाफ आईटी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। 

इस बीच चड्ढा ने दावा किया कि प्राथमिकी कुछ अज्ञात राजनीतिक कार्यकर्ताओं के कहने पर दर्ज की गई है और यह बिल्कुल "तुच्छ और गलत" आधारों पर आधारित प्रतीत होती है और इसे खारिज किया जाना चाहिए। पीटीआई भाषा को भेजे बयान में आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यह हैरान करने वाला है कि ऐसी (कोरोना वायरस का प्रकोप की) स्थिति में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक निराधार प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अपनी ऊर्जा लगाई। 

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भारत की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा यकीन है और अंत में सच की जीत होगी। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता प्रशांत उमराव ने थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आम आदमी पार्टी के विधायक चड्ढा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला है। 

उन्होंने बताया कि अधिवक्ता की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 में आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये लागू लॉकडाउन की वजह से दिल्ली से उत्तर प्रदेश जा रहे लोगों को लेकर आप विधायक ने मुख्यमंत्री पर कथित रूप से आपत्तिजनक ट्वीट किया था। 

आरोप है कि पोस्ट में चड्ढा ने लिखा था कि दिल्ली से उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को यूपी के मुख्यमंत्री दौड़ा-दौड़ा कर पिटवा रहे हैं। पोस्ट में लिखा गया था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि तुम दिल्ली क्यों गए थे। शर्मा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जब पीटीआई ने जांचा तो प्राथमिकी में उल्लेखित ट्वीट चड्ढा की टाइमलाइन पर नहीं है है, बल्कि कथित पोस्ट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है।

Web Title: Case filed against AAP MLA raghav chadha for objectionable remarks against CM Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे