मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद ट्रक से टकराई कार : तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: April 28, 2021 23:46 IST2021-04-28T23:46:22+5:302021-04-28T23:46:22+5:30

मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद ट्रक से टकराई कार : तीन लोगों की मौत
कौशांबी (उत्तर प्रदेश), 28 अप्रैल कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में बुधवार रात एक कार के मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद ट्रक से टकरा जाने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि प्रयागराज जिले के रहने वाले कुछ जायरीन प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर से फातिहा करके लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में चालक को झपकी आ गई जिससे उसकी कार अनियंत्रित हो गई और उसने पहले मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मारी और फिर एक ट्रक से जा भिड़ी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक तथा कार में सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं, मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।