मुंबई के कुछ स्कूलों में कैम्ब्रिज इंटरनेशनल बोर्ड का कोर्स शुरू किया जाएगा

By भाषा | Updated: September 8, 2021 23:55 IST2021-09-08T23:55:21+5:302021-09-08T23:55:21+5:30

Cambridge International Board course to be introduced in some schools in Mumbai | मुंबई के कुछ स्कूलों में कैम्ब्रिज इंटरनेशनल बोर्ड का कोर्स शुरू किया जाएगा

मुंबई के कुछ स्कूलों में कैम्ब्रिज इंटरनेशनल बोर्ड का कोर्स शुरू किया जाएगा

मुंबई, आठ सितंबर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बुधवार को शहर के कुछ स्कूलों में कैम्ब्रिज इंटरनेशनल बोर्ड के पाठ्यक्रम की पेशकश के लिए कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, "बीएमसी छात्रों को देश और दुनिया में मुफ्त में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने की कोशिश कर रही है।"

उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक वर्ष से बीएमसी के कुछ 'पब्लिक स्कूलों' में पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।

ठाकरे की पार्टी, शिवसेना द्वारा नियंत्रित नगर निकाय ने अपने कुछ स्कूलों को 'पब्लिक स्कूल' के रूप में नामित किया है।

राज्य सरकार के सह्याद्री अतिथि गृह में हुए समझौते के दौरान महापौर किशोरी पेडनेकर भी मौजूद रहीं।

ठाकरे ने कहा, "यह मुंबई में छात्रों के लिए एक बढ़िया विकल्प प्रदान करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cambridge International Board course to be introduced in some schools in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे