ठळक मुद्देRBI गर्वनर के रूप में दोबारा नियुक्त हुए शक्तिकांत दास10 दिसंबर या फिर अगले आदेश से शुरू हो जाएगा नया कार्यकाल
केन्द्र सरकार ने एकबार फिर से आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास पर भरोसा जताया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दोबारा शक्तिकांत दास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। दास का नया कार्यकाल इसी साल 10 दिसंबर या अथवा अगले आदेश से पुनः शुरू हो जाएगा।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गुरुवार देर रात इस फैसले को मंजूरी दे दी। दास पहले वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव थे और उन्हें 11 दिसंबर, 2018 को तीन साल की अवधि के लिए RBI के गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया था। शक्तिकांत दास 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस हैं। साल 2015 से 2017 के बीच वे आर्थिक मामलों के सचिव रह चुके हैं। वे देश के 26वें आरबीआई गर्वनर होंगे।