नियुक्ति: शक्तिकांत दास दोबारा बने आरबीआई गवर्नर, कैबिनेट ने दी मंजूरी
By रुस्तम राणा | Updated: October 29, 2021 09:56 IST2021-10-29T07:59:24+5:302021-10-29T09:56:09+5:30
केन्द्र की मोदी सरकार ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास पर एकबार फिर से भरोसा जताया है। वे अगले तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए भारतीय रिजर्ब बैंक के गवर्नर नियुक्त हुए हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दोबारा शक्तिकांत दास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। दास का नया कार्यकाल इसी साल 10 दिसंबर या अथवा अगले आदेश से पुनः शुरू हो जाएगा।

शक्तिकांत दास, RBI गवर्नर
केन्द्र सरकार ने एकबार फिर से आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास पर भरोसा जताया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दोबारा शक्तिकांत दास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। दास का नया कार्यकाल इसी साल 10 दिसंबर या अथवा अगले आदेश से पुनः शुरू हो जाएगा।
"The Appointments Committee of the Cabinet has approved the reappointment of Shaktikanta Das as Reserve Bank of India Governor for a period of three years beyond 10.12.2021 or until further orders, whichever is earlier," reads an official statement.
— ANI (@ANI) October 29, 2021
(File pic) pic.twitter.com/ip7ckHSej1
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गुरुवार देर रात इस फैसले को मंजूरी दे दी। दास पहले वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव थे और उन्हें 11 दिसंबर, 2018 को तीन साल की अवधि के लिए RBI के गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया था। शक्तिकांत दास 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस हैं। साल 2015 से 2017 के बीच वे आर्थिक मामलों के सचिव रह चुके हैं। वे देश के 26वें आरबीआई गर्वनर होंगे।