CAA: तेलंगाना ने विधानसभा में सीएए विरोधी प्रस्ताव पेश करने का लिया निर्णय

By भाषा | Published: February 17, 2020 04:16 AM2020-02-17T04:16:09+5:302020-02-17T04:16:09+5:30

तेलंगाना सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव पास करने का निर्णय लिया है। तेलंगाना सरकार ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद बाद यह निर्णय लिया।

CAA: Telangana decides to move anti-CAA motion in Assembly | CAA: तेलंगाना ने विधानसभा में सीएए विरोधी प्रस्ताव पेश करने का लिया निर्णय

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव। (फाइल फोटो)

Highlightsतेलंगाना सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव पास करने का निर्णय लिया है।तेलंगाना सरकार ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद बाद यह निर्णय लिया।

तेलंगाना सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव पास करने का निर्णय लिया है।

तेलंगाना सरकार ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद बाद यह निर्णय लिया।

राव ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह इस कानून को वापस ले और लोगों के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं हो।

केरल, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की राह पर चलते हुए राज्य मंत्रिमंडल ने सीएए विरोधी प्रस्ताव विधानसभा में पेश करने का निर्णय लिया है।

Web Title: CAA: Telangana decides to move anti-CAA motion in Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे