CAA Protest: 10 मदरसा छात्रों की जमानत मंजूर, संशोधित नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शनों में हिंसा के लिए किया गया था गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 5, 2020 13:58 IST2020-01-05T13:58:27+5:302020-01-05T13:58:27+5:30

एसआईटी ने छात्रों को किसी भी गंभीर अपराध में शामिल नहीं पाया और उनके खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन के अलावा सभी आरोपों को वापस ले लिया गया है।

CAA Protest: Ten madrasa students arrested for violence in anti-CAA demonstrations are release | CAA Protest: 10 मदरसा छात्रों की जमानत मंजूर, संशोधित नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शनों में हिंसा के लिए किया गया था गिरफ्तार

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने के आरोप में 70 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 

Highlightsमदरसे में पढ़ने वाले 10 छात्रों को जमानत मिल गई है। संशोधित नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शनों में हिंसा के लिए किया गया था गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनों के दौरान 20 दिसंबर को हुई हिंसा से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए मदरसे में पढ़ने वाले 10 छात्रों को जमानत मिल गई है।

मदरसा होजा इल्मिया के छात्रों को विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को एक अदालत ने जमानत दे दी। रिपोर्ट के अनुसार उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। अभियोजन पक्ष ने बताया कि एसआईटी ने छात्रों को किसी भी गंभीर अपराध में शामिल नहीं पाया और उनके खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन के अलावा सभी आरोपों को वापस ले लिया गया है।

एसआईटी जांच में निर्दोष पाए जाने के बाद 18 लोगों को रिहा किया गया था। यहां संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने के आरोप में 70 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 

Web Title: CAA Protest: Ten madrasa students arrested for violence in anti-CAA demonstrations are release

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे