CAA Protest: एनडीए में हलचल, JDU के बाद LJP ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, भ्रम को दूर करने में विफल
By भाषा | Updated: December 20, 2019 19:52 IST2019-12-20T19:52:39+5:302019-12-20T19:52:39+5:30
संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करने वाली लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट किया, ‘‘लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास हो जाने के बाद भी देश में इस बिल को लेकर असंतोष बरक़रार है।’’

लोक जनशक्ति पार्टी आग्रह करती है कि प्रदर्शनकारियों से संवाद कर उनकी चिंताओ को दूर करे।
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने शुक्रवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित एनआरसी को जोड़कर हो रहे प्रदर्शनों से साफ है कि सरकार देश के अहम वर्ग में फैले भ्रम को दूर करने में विफल रही है।
संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करने वाली लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट किया, ‘‘लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास हो जाने के बाद भी देश में इस बिल को लेकर असंतोष बरक़रार है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लोक जनशक्ति पार्टी ये विश्वास दिलाती है कि एनआरसी को लेकर मुसलमान, दलित और वंचित वर्ग के लोगों की जो चिंताए हैं, उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। लोक जनशक्ति पार्टी किसी ऐसे विधेयक का समर्थन नहीं करेगी जो आम लोगों के हित में न हो।’’
लोजपा नेता ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की जिम्मेदारी भी सरकार की है। लोक जनशक्ति पार्टी आग्रह करती है कि प्रदर्शनकारियों से संवाद कर उनकी चिंताओ को दूर करे। उन्होंने कहा कि देश के हालात पर कल पार्टी ने चर्चा की।
पासवान ने कहा कि देश में संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को जोड़कर जिस तरह का प्रदर्शन हो रहा है, उससे साफ है कि देश के अहम वर्ग में फैले भ्रम को सरकार दूर करने में विफल रही है। गौरतलब है कि संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। सरकार ने जोर दिया है कि इस कानून का एनआरसी से कोई लेनादेना नहीं है।