पूर्व IAS अफसर कन्नन गोपीनाथन हिरासत में, CAA के खिलाफ धरना के लिए जा रहे थे AMU
By स्वाति सिंह | Updated: January 4, 2020 13:37 IST2020-01-04T13:37:56+5:302020-01-04T13:37:56+5:30
वर्ष 2012 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्रशासित क्षेत्र (एजीएमयूटी) कैडर के आईएएस अधिकारी गोपीनाथन ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में प्रतिबंध लगाने के केंद्र के फैसले को अनुचित बताते हुए त्यागपत्र दे दिया था।

पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन नागरिकता संशोधन कानून के खिफाल एक धरना में हिस्सा लेने जा रहे थे।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन को हिरासत में लिया है। वह आगरा से होते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने हंगामा होने की आशंका से उनपर कार्रवाई की। यूपी पुलिस ने शनिवार को आईएएस से इस्तीफा चुके कन्नन को सैंया टोल से हिरासत में लिया। ख़बरों की मानें तो वह नागरिकता संशोधन कानून के खिफाल एक धरना में हिस्सा लेने जा रहे थे।
बता दें कि वर्ष 2012 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्रशासित क्षेत्र (एजीएमयूटी) कैडर के आईएएस अधिकारी गोपीनाथन ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में प्रतिबंध लगाने के केंद्र के फैसले को अनुचित बताते हुए त्यागपत्र दे दिया था।
प्रतिबंधों को उन्होंने ‘‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से वंचित करना’’ करार दिया था। स्वामीनाथन ने गृह मंत्रालय द्वारा खुद को जारी किए गए नोटिस को अपने टि्वटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन पर संभवत: ये आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने ‘‘सरकार की नीतियों पर अनधिकृत रूप से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया से बात कर विदेशी देश सहित अन्य संगठनों से केंद्र के संबंधों को उलझन में डाला है।’’