CAA: अमित शाह ने कहा-  कांग्रेस, केजरीवाल, ममता बनर्जी और कम्यूनिस्ट इकट्ठा होकर देश को कर रहे हैं गुमराह 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 12, 2020 16:24 IST2020-01-12T16:24:19+5:302020-01-12T16:24:19+5:30

शाह ने कहा कि आज मैं बताने आया हूं कि CAA में कहीं पर भी किसी की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है।

CAA: Amit Shah said- Congress, Kejriwal, Mamta Banerjee and communists are gathering and misleading the country | CAA: अमित शाह ने कहा-  कांग्रेस, केजरीवाल, ममता बनर्जी और कम्यूनिस्ट इकट्ठा होकर देश को कर रहे हैं गुमराह 

CAA: अमित शाह ने कहा-  कांग्रेस, केजरीवाल, ममता बनर्जी और कम्यूनिस्ट इकट्ठा होकर देश को कर रहे हैं गुमराह 

Highlights 2 जुलाई 1947 को महात्मा गांधी जी ने कहा- जिन लोगों को पाकिस्तान से भगाया गया, जो पाकिस्तान में रह गए हैं आज सारे कांग्रेसी पूरे देश में CAA का विरोध कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार (12 जनवरी) को नागरिकता संसोधन कानून (CAA) के समर्थन में गृह मंत्री अमित शाह ने रैली की। यहां उन्होंने कहा कि CAA पर भाजपा एक जन जागरण अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि ये जन जागरण अभियान भाजपा इसलिए चला रही है क्योंकि कांग्रेस पार्टी, केजरीवाल, ममता बनर्जी, कम्यूनिस्ट ये सभी इकट्ठा होकर देश को गुमराह कर रहे हैं। 

शाह ने कहा कि आज मैं बताने आया हूं कि CAA में कहीं पर भी किसी की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि जब देश का बंटवारा हुआ और कांग्रेस पार्टी ने देश का बंटवारा धर्म के आधार पर किया। बंटवारे के समय पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइ को भारत आना था, मगर उस समय स्थिति सही नहीं होने के कारण वहां वो रह गए। 

जानिए क्या कहा अमित शाह ने 

- हमारे देश के सभी नेताओं ने आश्वासन दिया कि आप अभी वहां रह जाइए और आप जब भी कभी भारत आएंगे तो आपका स्वागत किया जाएगा, भारत आपको नागरिकता देगा।  
- 2 जुलाई 1947 को महात्मा गांधी जी ने कहा- जिन लोगों को पाकिस्तान से भगाया गया, जो पाकिस्तान में रह गए हैं उनको पता होना चाहिए कि वो भारत के नागरिक थें, जब भी भारत में आना चाहते हैं भारत उनको नागरिकता देगा। 
- आज सारे कांग्रेसी पूरे देश में CAA का विरोध कर रहे हैं। जो गांधी जी ने कहा था, राहुल बाबा आप गांधी जी की भी नहीं सुनोगे। महत्मा गांधी जी को तो कबका आपने छोड़ दिया है। 

Web Title: CAA: Amit Shah said- Congress, Kejriwal, Mamta Banerjee and communists are gathering and misleading the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे