CAA: गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- जामिया हिंसा स्थल से कारतूस का खोखा मिला लेकिन पुलिस ने गोली नहीं चलाई

By भाषा | Updated: December 18, 2019 13:00 IST2019-12-18T03:24:26+5:302019-12-18T13:00:02+5:30

अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति को होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसके शरीर पर गोली लगने का कोई जख्म नहीं था और अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई है।

CAA: A senior home ministry official said - the cartridge was found at the Jamia violence site but the police did not fire | CAA: गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- जामिया हिंसा स्थल से कारतूस का खोखा मिला लेकिन पुलिस ने गोली नहीं चलाई

CAA: गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- जामिया हिंसा स्थल से कारतूस का खोखा मिला लेकिन पुलिस ने गोली नहीं चलाई

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि रविवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पास प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोली नहीं चलाई लेकिन इलाके से कारतूस का एक खोखा बरामद हुआ है। अधिकारी ने कहा कि कुल तीन व्यक्तियों को सफदरजंग और होली फैमिली अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति को होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसके शरीर पर गोली लगने का कोई जख्म नहीं था और अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई है। सफदरजंग अस्पताल में भर्ती दो घायलों को लगी चोट किस तरह की है, उसकी पृथक पुलिस एवं चिकित्सीय जांच की जा रही है।

अधिकारी ने कहा, “हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस ने जामिया में प्रदर्शनकारियों पर कोई गोली नहीं चलाई। हालांकि, मौके से बरामद हुए कारतूस के खाली खोखे को लेकर जांच जारी है।” अब तक पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनमें से कोई भी जामिया का छात्र नहीं है।

यहां देखें :- CAA Delhi Protest Photos: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में पुलिस ने बढ़ाई पेट्रोलिंग, कल हुआ था हिंसक प्रदर्शन, देखें तस्वीरें

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुछ विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों ने रविवार को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन हिंसक हो गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

उस कथित वीडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर, जिसमें पुलिसकर्मी के साथ कथित तौर पर सिविल कपड़ों में एक व्यक्ति नजर आ रहा है, अधिकारी ने कहा कि वह व्यक्ति दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल है जो दक्षिणपूर्वी जिले में तैनात है और ऑटो चोरी रोकने वाले दस्ते का हिस्सा है।

एक अन्य सवाल के जवाब में, अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस के पास घटना वाले दिन रबर की गोलियां नहीं थीं। जब इस खबर के बारे में पूछा गया कि एक स्थानीय विधायक कथित रूप से लोगों को हिंसा में शामिल होने के लिए भड़का रहे थे, तो एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि किसी को हिंसा में शामिल पाया जाता है तो, वह जो भी हो, उसके विरूद्ध उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।’’

इन आरोपों पर कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के पीछे विदेशी ताकतें हैं, अधिकारी ने कहा, ‘‘ सभी कोणों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। ’’ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस लोगों से शांति बनाये रखने की भी अपील करती है। भाषा राजकुमार नरेश नरेश

Web Title: CAA: A senior home ministry official said - the cartridge was found at the Jamia violence site but the police did not fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे