Bypolls Chunav 2024: कांग्रेस नेता जमीर अहमद खान ने केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी को ‘कालिया’ कहा?, कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव से पहले बवाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 11, 2024 06:55 PM2024-11-11T18:55:13+5:302024-11-11T18:56:22+5:30

Bypolls Chunav 2024: हमारी पार्टी (कांग्रेस) में कुछ मतभेदों के कारण, उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था।

Bypolls Chunav 2024 Congress leader BZ Zameer Ahmed Khan calls Union Minister HD Kumaraswamy 'Kalia' creates ruckus ahead assembly by-elections in Karnataka | Bypolls Chunav 2024: कांग्रेस नेता जमीर अहमद खान ने केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी को ‘कालिया’ कहा?, कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव से पहले बवाल

file photo

Highlightsखान ने कहा कि कुमारस्वामी अक्सर उन्हें ‘कुल्ला’ (बौना) कहते हैं।केंद्रीय मंत्री को ‘करियान्ना’ (काला भाई) कहते रहे हैं। सी.पी. योगीश्वर के पास इससे पहले भाजपा में जाने के अलावा कोई चारा नहीं था।

Bypolls Chunav 2024:कर्नाटक सरकार में मंत्री बी.जेड. जमीर अहमद खान ने केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को ‘कालिया’ कहकर विवाद खड़ा कर दिया। इसे काला रंग होने के नाते की गई एक नस्ली टिप्पणी के रूप में देखा जा रहा है। जनता दल (सेक्युलर) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस सरकार से इस नस्ली टिप्पणी के लिए जमीर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। खान ने अपनी प्रतिक्रिया पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनका मकसद कुमारस्वामी को ठेस पहुंचाना नहीं था। खान ने कहा कि कुमारस्वामी अक्सर उन्हें ‘कुल्ला’ (बौना) कहते हैं।

राज्य सरकार में मंत्री ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री को ‘करियान्ना’ (काला भाई) कहते रहे हैं। खान ने रविवार को रामनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि चन्नापटना से कांग्रेस के उम्मीदवार सी.पी. योगीश्वर के पास इससे पहले भाजपा में जाने के अलावा कोई चारा नहीं था। मंत्री ने कहा, “हमारी पार्टी (कांग्रेस) में कुछ मतभेदों के कारण, उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था।

उनके पास भाजपा में शामिल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। वह जद(एस) में शामिल होने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि ‘कालिया कुमारस्वामी’ भाजपा से ज्यादा खतरनाक थे। अब वह (योगीश्वर) घर वापस (कांग्रेस में) आ गए हैं।” चन्नापटना विधानसभा उपचुनाव में योगीश्वर का मुकाबला कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी से है, जो जद(एस) के टिकट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। जद(एस) ने जमीर के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मंत्रियों एच. सी. महादेवप्पा, सतीश जारकिहोली, प्रियांक खरगे और के.एच. मुनियप्पा का रंग पूछा। पार्टी ने कहा, “छोटी मानसिकता वाले व्यक्ति को मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त किया जाए।”

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने भी खान के बयान की निंदा की। रीजीजू ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “मैं केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कुमारस्वामी को 'कालिया कुमारस्वामी' कहने के लिए कांग्रेस के नेता खान की कड़ी निंदा करता हूं। यह एक नस्ली टिप्पणी है, ठीक वैसे ही जैसे राहुल गांधी के सलाहकार ने दक्षिण भारतीयों को अफ्रीकी लोगों, पूर्वोत्तर वासियों को चीनी और उत्तर भारतीयों को अरब लोगों जैसा बताया था।” इस बीच खान ने सोमवार को चन्नपटना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मकसद कभी भी कुमारस्वामी को ठेस पहुंचाना नहीं था।

उन्होंने कुमारस्वामी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को अपना ‘राजनीतिक गुरु’ भी कहा। खान ने कहा, “मैंने कभी कोई अपमानजनक बात नहीं कही। मैंने कुमारस्वामी को हमेशा करियन्ना (काला भाई) कहा। यही बात मैंने उर्दू में भी कही। बस इतना ही।”

खान ने कहा, “कुमारस्वामी मुझे ‘कुल्ला’ (बौना) कहते थे और मैं उन दिनों से उन्हें ‘करियन्ना’ कहता आ रहा हूं।” खान के मुताबिक, वह कुमारस्वामी को प्यार से ‘करियन्ना’ कहते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं भले ही किसी दूसरी पार्टी में हूं लेकिन हम पुराने दोस्त हैं। मैंने उन्हें करियन्ना कहा। इसमें गलत क्या है?”

Web Title: Bypolls Chunav 2024 Congress leader BZ Zameer Ahmed Khan calls Union Minister HD Kumaraswamy 'Kalia' creates ruckus ahead assembly by-elections in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे